छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रबंधक और अधीक्षक पद के लिए 8 नवंबर तक देनी होगी दावा आपत्ति, ग्रेड थ्री में संविदा भर्ती की अंतिम सूची जारी - JOB IN SOCIAL WELFARE DEPARTMENT

समाज कल्याण विभाग में प्रबंधक, अधीक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता की भर्तियां निकाली गई थी. इन पदों के लिए 8 नवंबर दावा आपत्ति की आखिरी तारीख है.

JOB IN SOCIAL WELFARE DEPARTMENT
समाज कल्याण विभाग ने मंगाई दावा आपत्ति (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 26, 2024, 1:30 PM IST

कोरबा:ओल्ड एज होम के संचालन के लिए कोरबा में कई पदों के लिए भर्तियां पूर्व में निकाली गई. अब उन भर्तियों के लिए 8 नवंबर तक विभाग ने दावा आपत्ति बुलाई गई है. कोरबा डीएमएफ शाखा में सहायक ग्रेड तीन के लिए संविदा पद केलिए भर्तियां निकाली गई. उन भर्तियों के लिए आदेवन करने वाले अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है. सूची जारी होने के साथ उस संबंध में दावा आपत्ति भी अगर किसी को है तो मांगी गई है.

समाज कल्याण विभाग ने मंगाई दावा आपत्ति: कोरबा में ओल्ड एज होम के संचालन के लिए प्रबंधक, अधीक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता और काउंसलर की भर्ती होनी है. इन सभी पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन करने वालों से अब विभाग ने दावा आपत्ति मंगाई है. आवेदकों के परीक्षण के बाद पात्र और अपात्र लोगों की सूची जारी की गई है. सूची जारी होने के साथ अभ्यर्थियों से दावा आपत्ति के संबंध में आवेदन करने को कहा गया है. आवेदकों से कहा गया है कि वो ज्यादा जानकारी के लिए www.korba.gov.in पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं.

8 नवंबर तक पेश करना होगा दावा:जारी की गई सूची को लेकर समाज कल्याण विभाग ने कहा है, किसी भी तरह की आपत्ति है तो मूल दस्तावेजों की अटेस्टेड कॉपी के साथ पेश करें. दावा आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 8 नवंबर दी गई है. शाम पांच बजे तक दावा आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है. उसके बाद अगर किसी ने दावा आपत्ति भेजा तो वो स्वीकर नहीं किया जाएगा. इसकी जवाबदारी विभाग की नहीं बल्कि अभ्यर्थी की होगी.

डीएमएफ शाखा में सहायक ग्रेड तीन में भर्ती: कोरबा में डीएमएफ शाखा में सहायक ग्रेड तीन संविद पद की भर्ती के लिए अंतिम सूची जारी कर दी गई है. सूची जारी होने के साथ विभाग ने अभ्यर्थियों से दावा आपत्ति मांगी है. अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वो पूरी जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. सभी अभ्यर्थी 4 नवंबर तक कार्यालय अवधि के दौरान दावा आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. तय समय के बाद डाक या अन्य माध्यम से मिले दावा आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जाएगा. खनिज संस्थान न्यास शाखा अंतर्गत सहायक ग्रेड-3 के संविदा पद के लिए आवेदन किया गया है. जिसमें एक पद अनुसूचित जनजाति और पद पिछड़ा वर्ग के लिए है.

अक्टूबर का महीना जॉब का सीजन, होंगे कई नौकरी वाले एग्जाम, यहां जानिए पूरी जानकारी - October Month job season
लोक सेवा ऑपरेटर्स की काउंसिलिंग, आवास मित्रों के लिए जरूरी खबर - Manendragarh Chirmiri Bharatpur job
कम पढ़े लिखे नौजवानों की खुल सकती है किस्मत,इस जिले में लग रहा मेगा जॉब कैंप - Jobs in Cg

ABOUT THE AUTHOR

...view details