छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में निकली जॉब, 20 जनवरी आवेदन की अंतिम तारीख - SWAMI ATMANAND SCHOOL

बस्तर के तीन स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती होनी है.

SWAMI ATMANAND SCHOOL
बस्तर के तीन स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 17, 2025, 10:07 PM IST

Updated : Jan 17, 2025, 10:25 PM IST

रायपुर: स्कूल शिक्षा विभाग ने बस्तर के तीन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. जिन स्कूलों में शिक्षकों की भर्तियां होनी है उसमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी मीडिय स्कूल दोरनापाल, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुकानार और स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी मीडिय स्कूल तोंगपाल शामिल है. इन स्कूलों में संचालन, प्रबंधन समिति जिला सुकमा द्वारा प्रत्येक विद्यालय में अलग पदों पर भर्तियां होनी हैं.

स्वामी आत्मानंद स्कूल में वैकेंसी: जिन शैक्षणिक पदों पर भर्तियां होनी है उसमें व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक के पद शामिल हैं. अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वो नियम और शर्तों की पूरी जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के आधिकारिक वेबसाइट www.sukma.gov.in पर जाकर लॉगिन करें. सभी पदों पर स्थानीय लोगों को भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी. स्थानीय लोगों को रोजगार देना पहली प्राथमिकता विभाग की है.

मांगी गई योग्यता: आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वो मांगी गई योग्यता को अगर पूरा करते हैं तो आवेदन पत्र भेजें. आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक के जरिए शाम 5 बजे तक 20 जनवरी को पहुंच जाना चाहिए. तय समय सीमा के बाद मिले आवेदन पर विभाग किसी भी तरह का विचार जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी नहीं करेंगे.

बर्खास्त सहायक शिक्षकों के समर्थन में कांग्रेस, दीपक बैज ने नौकरी लौटाने की मांग की
आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती: इतने पदों के लिए आवेदन, ये हैं आखिरी डेट
छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का पिटारा खुला, साल 2025 का कैलेंडर देखिए
Last Updated : Jan 17, 2025, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details