नई दिल्ली: जेएनयू कैंपस में छात्र बीते 11 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं. जेएनयूएसयू के अध्यक्ष धनंजय के साथ-साथ कई छात्र अपनी मांगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे हैं. उनका कहना है कि पिछले 12 साल से MCM (जो गरीब छात्रों को दी जाती है) 2000 रुपये से नहीं बढ़ाया गया है. जबकि महंगाई काफी बढ़ गई है. बावजूद इसके MCM को नहीं बढ़ाया गया है. हमारी मांग है कि इसे बढ़ाकर 5000 रुपये किया जाए.
इसके अलावा बराक हॉस्टल को जल्द से जल्द शुरू किया जाए. क्योंकि कैंपस में पढ़ने वाले छात्रों को हॉस्टल की कमी के कारण कैंपस के बाहर पैसे देकर किराए में रहना पड़ रहा है. कैंपस में महिला छात्रों की सुरक्षा के लिए जीएसकैश की मांग कर रहे हैं. बीते कई दिनों में महिला छात्रों के साथ कई घटनाएं हो चुकी है. उनकी सुरक्षा के लिए जो कमेटी बनाई है वह पर्याप्त नहीं है. इसलिए जीएसकैश की गठन की जाए. धरना पर बैठे छात्रों का कहना है कि बीते दिनों में यहां के छात्रों ने कई बार छात्रों ने प्रदर्शन किया है, जिनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई कर उनके ऊपर 5000 या 8000 रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है, उसे खत्म कर दे.