नई दिल्लीः जेएनयू छात्र संघ चुनाव में सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जुटे हुए हैं. मंगलवार रात को एबीवीपी और लेफ्ट दोनों छात्र संगठनों द्वारा मशाल जुलूस का निकाला जाएगा. वहीं बुधवार को अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के बीच डिबेट होगी. अध्यक्षीय डिबेट जेएनयू छात्र संघ चुनाव में एक आकर्षण का केंद्र होता है. इसके बाद 21 को चुनाव प्रचार बंद रहेगा. 22 मार्च को मतदान होगा और फिर 24 मार्च को चुनाव परिणाम घोषित होंगे.
इसके साथ ही जेएनयू को एक नवनिर्वाचित छात्र संघ मिलेगा. जेएनयू छात्र संघ में मतदान की प्रक्रिया क्या है इसके बारे में ईटीवी भारत विस्तार से बताने जा रहा है. बता दें कि जेएनयू में 13 अलग-अलग स्कूल हैं. इन स्कूलों में बने मतदान केंद्रों पर ही मतदान होता है. इस बार के चुनाव में कल 7751 छात्र-छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए योग्य हैं. जेएनयू के छात्र अंबुज मिश्र ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर बैलेट पेपर से वोट डाले जाते हैं.
ऐसे डाले जाते हैं वोट
जेएनयू के छात्र और कई चुनावों में मतदान कर चुके अंबुज मिश्र ने बताया कि जो भी मतदाता जिस स्कूल का छात्र/छात्रा है उसका वोट वहां की वोटर लिस्ट में होता है. जब कोई मतदाता अपने संबंधित मतदान केंद्र पर वोट डालने जाता है तो उसके पास जेएनयू का आईडी कार्ड होना आवश्यक है. अपना आईडी कार्ड दिखाने के बाद मतदाता को सेंट्रल पैनल के चार पदों के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के चार अलग-अलग बैलेट पेपर मिलते हैं.