नई दिल्ली:नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. इसी को लेकर दिल्ली में जंतर मंतर पर बुधवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने नीट परीक्षा दोबारा कराने की मांग की. साथ ही आइसा और केवाइएस (क्रांतिकारी युवा संगठन) छात्र संगठनों के जुड़े लोगों ने जंतर मंतर पर धरना दिया. इस दौरान पुलिस से छात्रों की झड़प भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में ले लिया.
दरअसल बुधवार को जंतर मंतर पर सैकड़ों की संख्या में छात्र हाथ में डफली एवं पोस्टर आदि लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने उन्हें वहां प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी. छात्रों को हिरासत में लिए जाने के बाद भी उन्होंने केंद्र सरकार और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ लगातार नारेबाजी को जारी रखा.