रांची: लोकसभा चुनाव में झारखंड की सबसे बड़ी पॉलिटिकल पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा इंडिया गठबंधन के तहत झारखंड के साथ-साथ बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम में भी लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहता है. दिल्ली में कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ सीट शेयरिंग पर हुई बैठक में भाग लेकर रांची लौटे झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि झारखंड के अलावा पार्टी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार और असम में भी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है.
18 फरवरी को दिल्ली में हुई थी बैठक
18 फरवरी को दिल्ली में हुई बैठक में झारखंड और पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो जाने की बात कहते हुए झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि बिहार में अचानक बदली राजनीतिक हालात की वजह से वहां सीट शेयरिंग के लिए फिर से बात होगी. वहीं ओडिशा में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होने हैं. इसलिए ओडिशा में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय करने में थोड़ा वक्त लग रहा है. झामुमो ने साफ किया कि ओडिशा में इंडिया के बैनर तले पार्टी लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करेगी.
तीसरी बैठक के बाद सार्वजनिक किया जाएगा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला
झामुमो नेता ने कहा कि बिहार और ओडिशा में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो जाने के बाद जल्द ही एक और बैठक होगी और उसके बाद समझौते के तहत मिली सीट और संभावित उम्मीदवार के नाम के साथ इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी.