झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज चल रहे झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम ने साधी चुप्पी, मीडिया से बनाई दूरी - झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम

JMM MLA Baidyanath Ram. मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज विधायक बैद्यनाथ राम कल तक नेतृत्व के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने सोमवार तक का अल्टीमेटम दिया था. जिसकी मियाद आज पूरी हो गई, लेकिन अब तक विधायक ने कोई स्टैंड नहीं लिया है. अब उन्होंने मामले में चुप्पी साध ली है.

http://10.10.50.75//jharkhand/19-February-2024/jh-ran-02-baidyanathram-awas-wt-7210345_19022024145722_1902f_1708334842_1098.jpg
MLA Baidyanath Ram Angry

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2024, 8:12 PM IST

रांची में धुर्वा स्थित झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम का सरकारी आवास और जानकारी देते संवाददाता उपेंद्र कुमार.

रांची: राज्य के पूर्व शिक्षामंत्री और लातेहार से झामुमो के विधायक बैद्यनाथ राम ने अब चुप्पी साध ली है. इस दौरान उन्होंने धुर्वा स्थित अपने सरकारी आवास में रहने के बावजूद मीडिया से दूरी भी बना ली है.

मंत्री नहीं बनाए जाने पर विरोध में विधायक ने की थी आवाज बुलंद

16 फरवरी 2024 को चंपई सोरेन सरकार के कैबिनेट विस्तार में मंत्री बनते-बनते रह गए बैद्यनाथ राम लगातार विरोध में आवाज बुलंद कर रहे थे. उन्होंने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के दिल्ली से लौटने तक अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि अगर उन्हें मंत्री बनाने पर फैसला नहीं लिया जाता तो वह बड़ा निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होंगे. बैद्यनाथ राम के अल्टीमेटम का डेडलाइन समाप्त हो चुका है. ऐसे में अब आगे बैद्यनाथ राम का रूख क्या होगा यह जानने की कोशिश ईटीवी भारत ने की, लेकिन विधायक मीडिया के सामने नहीं आएं.

विधायक के सरकारी आवास का दरवाजा सुबह से ही था बंद

कल तक अनुसूचित जाति से जुड़े सामाजिक संगठनों और मीडिया से खुलकर बात करने वाले बैद्यनाथ राम ने अब चुप्पी साध ली है. उनके धुर्वा स्थित सरकारी आवास संख्या 35 के दरवाजे सोमवार सुबह से ही बंद हैं और कहा यह जा रहा है कि विधायक जी की तबीयत थोड़ी नासाज है, गले में खरास है. इस कारण वह आज कुछ भी नहीं बोल पाएंगे.

क्या है पूरा मामला, क्यों भड़के थे बैद्यनाथ राम

दरअसल ,16 फरवरी 2024 को चंपई सोरेन सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों की जो सूची थी उसमें दूसरे नंबर पर लातेहार से झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम का भी नाम था. उन्हें मंत्री पद की शपथ लेने का वारंट और न्योता भी मिल चुका था, लेकिन अंतिम समय में बैद्यनाथ राम का नाम मंत्री की सूची से हटा दिया गया और लातेहार विधायक मंत्री बनते बनते रह गए. अंतिम समय में मंत्री नहीं बनाए जाने को राज्य के दलित समाज के अपमान से जोड़ते हुए बैद्यनाथ राम ने यहां तक कह दिया था कि कांग्रेस के दवाब के सामने नेतृत्व को कमजोर नहीं पड़ना चाहिए था. मुख्यमंत्री को अपने लिए फैसले पर स्टैंड रहना चाहिए था.

बैद्यनाथ राम की मांग पर अब तक नहीं हुआ कोई फैसला

बैद्यनाथ राम के शब्दों में ही कहें तो नाराजगी इतनी थी कि चंपई सोरेन के सामने उन्होंने विधायिकी से इस्तीफे तक की पेशकश कर दी थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने उनसे दो दिनों का वक्त मांगा था. दो दिन का वक्त समाप्त हो चुका है. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन दिल्ली से रांची रविवार की रात लौट चुके हैं. आज सोमवार को वह हजारीबाग में अबुआ आवास योजना के लाभुकों के लिए आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद इटखोरी महोत्सव का भी शुभारंभ करेंगे, लेकिन अभी तक बैद्यनाथ राम की मांग और कोई फैसला नहीं हो सका है.

कहीं बड़ा फैसला लेने के पहले की चुप्पी तो नहीं!

ऐसे में बैद्यनाथ राम ने अपने अल्टीमेटम का समय समाप्त होने के बाद जिस तरह से चुप्पी साध रखी है उससे साफ है कि या तो वह पार्टी नेतृत्व और मुख्यमंत्री को और समय देना चाहते हैं या फिर कुछ बड़ा फैसला लेने से पहले की यह चुप्पी है.

ये भी पढ़ें-

विधायक बैद्यनाथ राम का छलका दर्द, शपथ से आधा घंटा पहले राजभवन आने से रोका, अपमान पर सोमवार को फैसला

झामुमो के विधायक ने सीएम को दी थी इस्तीफे की धमकी, अब समाज के लोग लड़ रहे इनकी हक की लड़ाई!

पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर और वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने ग्रहण किया पदभार, कहा- पूर्व की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details