लोहरदगा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ और दिल्ली में छापेमारी को लेकर तेजी से राजनीतिक हालात बदल रहे हैं. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी का झारखंड मुक्ति मोर्चा और हेमंत सोरेन पर हमला भी बढ़ता जा रहा है. लोहरदगा से भाजपा सांसद सुदर्शन भगत ने हेमंत सोरेन और झामुमो कार्यकर्ताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर झारखंड के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने का आरोप लगा है. यह आरोप लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत ने लगाया है. सुदर्शन भगत ने स्पष्ट रूप से कहा है कि राज्य में जिस तरह के हालात उत्पन्न हो रहे हैं, उसके पीछे की वजह झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता हैं.
शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने का आरोप:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ को लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही कार्रवाई के बीच लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत ने बड़ा बयान दिया है. सांसद सुदर्शन भगत ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है और वह अपना काम कर रही है. इसमें वह ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता और नेताओं द्वारा हाल के समय में दिए गए बयान को लेकर कहा है कि उनका बयान राज्य में शांतिपूर्ण माहौल को खराब कर रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता उकसाने वाला बयान दे रहे हैं. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए.
लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत ने बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जदयू और भाजपा की सरकार को लेकर कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है. राजनीतिक परिस्थितियों के बीच कुछ भी बदलाव हो सकता है. हालांकि उन्होंने झारखंड में राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. सांसद ने कहा कि अभी वक्त का इंतजार कीजिए. उन्होंने यह जरूर कहा कि वक्त का इंतजार कीजिए और यह देखिए की आने वाले समय में क्या होता है. संसद के तमाम बयान बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-