रांची: जमीन से जुड़े मामले में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन पूर्ण रूप से राजनीतिक गतिविधियों में व्यस्त हो गयी हैं. वह न सिर्फ गांडेय विधानसभा सीट पर 20 मई को होने वाले उपचुनाव में खुद के लिए वोट मांग रही हैं. बल्कि अपने सहयोगी दलों के नेताओं की बड़ी सभाओं में भी शिरकत कर रही हैं.
इसके साथ-साथ कल्पना सोरेन गुरुवार को चुनावी सभा में शामिल होने के लिए पहली बार झारखंड से बाहर ओडिशा गयीं. ओडिशा पहुंचने पर उनका स्वागत मयूरभंज लोकसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी अंजनी सोरेन ने किया. ओडिशा के मयूरभंज लोकसभा सीट और सरसकना विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ईडी की कार्रवाई के बाद से न्यायिक हिरासत में हैं. ऐसे में उनकी जिम्मेदारी निभाने के लिए कल्पना सोरेन ओडिशा पहुंचीं.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता तनुज खत्री ने बताया कि कल्पना सोरेन ओडिशा के मयूरभंज लोकसभा सीट और सरसकना विधानसभा सीट से उम्मीदवार अंजनी सोरेन के लिए चुनावी सभा करने के लिए वो मयूरभंज गयी हैं. कल्पना सोरेन जनता से झामुमो और इंडिया गठबंधन को जीत दिलाने का आह्वान करेंगी.
बता दें कि अंजनी सोरेन झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की पुत्री हैं और वह ओडिशा झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रदेश कमेटी की अध्यक्ष भी हैं. इस बार कांग्रेस के साथ मिलकर झामुमो में एक लोकसभा सीट और पांच विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहा है. इसमें से मयूरभंज (एसटी) लोकसभा सीट और सरसकना विधानसभा (एसटी) सीट से झामुमो ने अंजनी सोरेन को उम्मीदवार बनाया है.
लोकसभा और ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 में ये हैं जेएमएम के उम्मीदवार
लोकसभा और ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जिन नेताओं पर झामुमो ने भरोसा जताते हुए टिकट दिया है. उनमें मयूरभंज लोकसभा सीट के साथ साथ सरसकना (एसटी) सीट से अंजनी सोरेन, रायरंगपुर विधानसभा (एसटी) सीट से सुनाराम टुड्डू, बंगरीपोर्श विधानसभा (एसटी) सीट से विष्णु सिंह, मोरदा विधानसभा सीट से कृष्णा चंद्र दास और उदला विधानसभा एसटी रिजर्व सीट से चक्रधर सिंह झामुमो के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे है.