झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के बयान पर झामुमो का पलटवार, कहा - हेमंत सोरेन से डरने लगे हैं बीजेपी और मोदी जी - PM Modi Jharkhand visit

झारखंड दौरे पर हजारीबाग में पीएम मोदी के संबोधन और उनके बयान पर झामुमो ने पलटवार किया है. झामुमो ने पीएम के आरक्षण और रोटी, बेटी और माटी बचाने आदि बयानों पर नाराजगी जताई.

PM Modi Jharkhand visit
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 2, 2024, 7:06 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले झारखंड दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन के अवसर पर हजारीबाग में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने झारखंड में रोटी, माटी और बेटी बचाने का संकल्प लिया और मौजूदा हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. इधर, पीएम मोदी द्वारा हेमंत सरकार पर निशाना साधने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पलटवार करते हुए कहा है कि दरअसल भाजपा और मोदी जी हेमंत सोरेन से डरने लगे हैं. उन्होंने कहा कि हजारीबाग में आपकी घबराहट इस बात का प्रतीक है कि आप कितने डरे और सहमे हुए हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा मुद्दाविहीन है, इसीलिए प्रधानमंत्री जैसे व्यक्ति बीडीओ-सीओ के तबादले की बात करते हैं.

पीएम मोदी के बयान पर झामुमो का पलटवार (ईटीवी भारत)

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पेपर लीक की बात करते हैं, उत्तर प्रदेश में 17 बार पेपर लीक हो चुका है, एक बार भी परीक्षा नहीं हुई, गुजरात में नीट का पेपर लीक हुआ और सबसे चर्चित व्यापम घोटाले का मास्टरमाइंड शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री के बगल में मंच पर बैठे हैं.

बाबूलाल मरांडी ने कम किया ओबीसी आरक्षण : जेएमएम

प्रधानमंत्री द्वारा झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के खिलाफ आरक्षण पर दिए गए बयान पर भी सुप्रियो भट्टाचार्य ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा है कि 2001 में बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार ने ओबीसी आरक्षण 27% से घटाकर 14% कर दिया था, हेमंत सरकार ने विधानसभा से विधेयक पारित कर इसे 27 प्रतिशत करने का काम किया है. रोटी माटी और बेटी पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि हेमंत सोरेन ने 5 लाख नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन प्रति वर्ष 2 करोड़ सरकारी नौकरी देने के वादे का क्या हुआ, इस पर शर्म आनी चाहिए.

केंद्र सरकार पर बैंकों तक को बेच देने का आरोप लगाते हुए सुप्रियो ने कहा कि आज स्थिति यह है कि जनधन के तहत पैसा जमा करने और निकालने में पैसे लगते हैं, सिर्फ लूट है और आप हेमंत सरकार पर लूट का आरोप लगाते फिरते हैं. राज्य की जनता समझ चुकी है कि लोकसभा चुनाव से पहले यहां से शहीदों की मिट्टी एक बर्तन में भरकर अमित शाह जी को दी गई थी, इस बार दो बर्तन होंगे और मिट्टी भी खोदकर निकाली जाएगी.

यह भी पढ़ें:

झारखंड में रोटी, बेटी, माटी को बचाना है, राज्य सरकार को नहीं दिख रहे घुसपैठिएः पीएम मोदी - PM MODI VISIT

हजारीबाग में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, काफी उत्साहित दिखे लोग - PM Modi Jharkhand visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को दी 83 हजार करोड़ की सौगात, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत - PM MODI

ABOUT THE AUTHOR

...view details