गिरिडीह:जिले के बगोदर में रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा मिलन सामारोह का आयोजन किया है. इस दौरान झारखंड सरकार में नगर विकास और आवास विभाग के मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू ने कहा है कि विधान सभा चुनाव में झामुमो का गिरिडीह जिले में बेहतर प्रदर्शन रहा है. यह अलग बात है कि जिले के छह विधान सभा सीटों में दो सीट पर ही झामुमो की जीत हुई है, मगर तीन सीटों में मुकाबला कांटे की रही थी.
मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि आने वाले समय में बगोदर विधान सभा सीट से भी झामुमो की जीत होगी. इसके लिए उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं को कमर कसकर तैयार रहने की अपील की है. कार्यक्रम में मंत्री सुदीव्य कुमार बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा है कि 4 मार्च को गिरिडीह में झामुमो का 52वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा. उस दिन गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन की राजनीतिक जीवन की पहली वर्षगांठ भी मनायी जाएगी.
मंत्री ने बगोदर में संगठन को मजबूत करने की कार्यकर्ताओं से भी अपील की है. उन्होंने कहा कि जब भी मैं रांची-गिरिडीह इस रोड होकर गुजरेंगे तब मुझे दूसरे राजनीतिक दलों के ही सिर्फ झंडे देखने को नहीं मिले, बल्कि झामुमो का भी झंडा देखने को मिलना चाहिए. इसके पूर्व बगोदर पहुंचने पर झामुमो नेता शत्रुध्न प्रसाद मंडल के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर मंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.