झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024 Result: खूंटी में भाजपा का किला ध्वस्त, झामुमो ने लहराया परचम - JHARKHAND ELECTION RESULTS 2024

झारखंड चुनाव में झामुमो ने खूंटी में बीजेपी के किले को ध्वस्त कर दिया. खूंटी और तोरपा सीट से झामुमो प्रत्याशियों ने परचम लहराया.

jmm-candidate-sudip-guriya-won-from-torpa-assembly-seat-jharkhand-assembly-election-results-2024
झामुमो प्रत्याशी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 23, 2024, 4:32 PM IST

खूंटीः झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का चुनाव परिणाम आज मतगणना के बाद पूरी तरह स्पष्ट हो गया. खूंटी और तोरपा विधानसभा क्षेत्र में दोनों सीट पर झामुमो प्रत्याशियों ने अपना परचम लहराया और बड़े अंतर से जीत हासिल की है. अनुसूचित जनजाति वाले इलाके में गठबंधन की चुनावी रणनीति एनडीए पर भारी पड़ी और इस बार भाजपा का कमल मुरझा गया.

खूंटी विधानसभा सीट से लगातार 25 वर्षों तक काबिज रहे विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा को झामुमो प्रत्याशी राम सूर्या मुंडा ने पराजित किया. इसके साथ ही विधायकी का छक्का लगाने से भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ सिंह मुंडा चूक गए. वहीं तोरपा सीट से भाजपा के तीन बार के विधायक रहे कोचे मुंडा को झामुमो प्रत्याशी सुदीप गुड़िया ने बड़े अंतर से हरा दिया है.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः झामुमो प्रत्याशियों के साथ खास बातचीत (ETV Bharat)

खूंटी और तोरपा विधानसभा सीट की मतगणना के पहले राउंड से ही झामुमो के दोनों प्रत्याशी रामसूर्या मुंडा और सुदीप गुड़िया ने बढ़त बनाए रखा. अंतिम राउंड की मतगणना पूरी होते होते जीत का अंतर भी बड़ा होता गया. जिसके कारण दोनों प्रत्याशियों ने बड़े अंतरों से खूंटी और तोरपा सीट जीता.

खूंटी के झामुमो प्रत्यासी राम सूर्या मुंडा और सुदीप गुड़िया ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि हेमंत सरकार की योजनाओं ने उन्हें जीत दिलाया है. इन दोनों प्रत्याशियों का दावा है कि आगे भी योजनाओं को जनजन तक पहुंचाई जाएगी.

खूंटी विधानसभा क्षेत्र के मुरहू और खूंटी प्रखंड क्षेत्र में हो रही अवैध अफीम की खेती को लेकर झामुमो प्रत्याशी ने दावा किया है कि क्षेत्र को नशामुक्त करने की दिशा में काम किया जाएगा. सुदीप गुड़िया ने कहा कि अभी जश्न का माहौल है और अभी जश्न मनाया जाए उसके बाद देखा जाएगा कि तोरपा में क्या होता है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024 Result: जेएमएम को मिल रही बढ़त, भाजपा और आजसू कार्यालय में पसरा सन्नाटा

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Election Result: हेमंत सोरेन ने रचा इतिहास, झारखंड में पहली बार रिपीट हो रही सरकार

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों में इन मुद्दों का रहा बड़ा योगदान, जानिए किसे कहा जा रहा कमजोर कड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details