चतरा: झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी मनोज कुमार चंद्रा ने मंगलवार को सिमरिया अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के पूर्व ढोल बाजे के साथ कार्यकर्ताओं और समर्थकों की रैली निकाली. झामुमो प्रत्याशी ने सिमरिया चौक स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में माथा ठेका, सुभाष चौक के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद भारी भीड़ के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे.
सिमरिया अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सन्नी राज के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद अनुमंडल मुख्यालय के हर्षनाथपुर मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. नामांकन सभा में गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, केंद्रीय महासचिव संजीव बेदिया, मंत्री फागु बेसरा सहित इंडिया गठबंधन के बड़ी संख्या में दिग्गज नेता शामिल हुए. जहां नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले मनोज चंद्रा ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की.
झामुमो प्रत्याशी मनोज चंद्रा ने कहा कि जनता ने इस बार अपना जनाधार झामुमो अर्थात झारखंड के विकास को देने का फैसला लिया है. सिमरिया विधानसभा की जनता को वोट देने के नाम पर अब तक सिर्फ ठगने का प्रयास किया गया है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. जनता ने मत दिया तो इस बार सिमरिया विधानसभा का ऐतिहासिक विकास होगा. पिछले 15 साल से सिमरिया विधानसभा के मूल मुद्दों को यहां के जनप्रतिनिधियों ने दरकिनार किया है, जिसके कारण आमजनों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.
हर्षनाथपुर मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन आरक्षण और संविधान को कुचलना चाहती है, धर्म और संप्रदाय के नाम पर विद्वेष फैलाना चाहती है, आदिवासियों का स्कूल बंद किया, झारखंड का पैसा भाजपा शासित राज्यों में बांट दिया. वह झारखंड का कभी भला नहीं कर सकते, वे सिर्फ लूट खसोट की राजनीति जानते हैं.