गिरिडीहः पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन करोड़पति हैं. कल्पना के पास 13 करोड़ 63 लाख 10 हजार की अचल संपत्ति ( वर्तमान मूल्य ) है. जबकि नगद, वाहन, बीमा, पीपीएफ, बैंक में जमा राशि और जेवरात मिलाकर पांच करोड़ 51 लाख 51 हजार 168 रुपए की संपत्ति है. कल्पना के ऊपर 3.67 करोड़ का कर्ज भी है. यह जानकारी नामांकन पत्र के साथ दिए शपथ पत्र में कल्पना सोरेन ने दी है.
सोना - हीरा के जेवरात के साथ 20 किलो है चांदी
शपथ पत्र में कल्पना ने बताया है कि जिस 5.51 करोड़ की संपत्ति का जिक्र उन्होंने किया है, उसके अनुसार उनके पास 91.97 लाख के जेवरात हैं. इसमें सोना - हीरा मिला जेवरात, हीरा का ब्रेसलेट तो 20 किलो चांदी भी है. जबकि इनके नाम तीन वाहन हैं, जिसमें अर्बनिया व्हीकल, हुंडई आई - 20 और मारुति एक्सएल सिक्स वाहन शामिल हैं. इनके पास नगद 27.28 लाख है. वहीं बैंक में 85.20 लाख जमा हैं. 61.46 लाख का बांड - डिवेंचर - शेयर में निवेश है. 63.30 लाख का पीपीएफ / एलआईसी में निवेश है.
हेमंत के पास 5.3 करोड़