रांची: पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के जमीन से जुड़े मामले में न्यायिक हिरासत में जेल जाने के बाद से उनकी पत्नी कल्पना सोरेन अब राजनीति में ना सिर्फ सक्रिय नजर आ रही हैं, बल्कि वह केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर बेहद आक्रामक भी हैं. झारखंड से लेकर मुंबई तक अलग-अलग मंचों से भाजपा के खिलाफ उलगुलान का शंखनाद करने वाली कल्पना सोरेन को अब झामुमो दुर्गा का चंडी स्वरूप बता रहा है.
मां चंडी के रूप में कल्पना सोरेन आसुरी शक्तियों का संहार करेंगीः जेएमएम
पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्य और प्रवक्ता मनोज पांडेय कहते हैं कि मां भगवती ने जिस तरह से आसुरी शक्तियों का संहार किया था उसी तरह मां चंडी के रूप में कल्पना सोरेन आसुरी शक्तियों का संहार करेंगी. झारखंड मुक्ति मोर्चा के इस बयान का समर्थन करते हुए झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि कल्पना सोरेन भारत की बेटी हैं, जब विपदा आती है तब देश की बेटी चंडी बन जाती हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि जिस तरह से कल्पना सोरेन के पति हेमंत सोरेन को एक साजिश रचकर गलत मामले में फंसाया गया और उनके पति को प्रताड़ित किया जा रहा है तो स्वभाविक गुस्सा को वह प्रकट कर रही हैं. उन्होंने कहा कि झामुमो ने आसुरी शक्तियों के संहार की जो बात कही है, वह बिल्कुल ठीक है. उन्होंने कहा कि कल्पना सोरेन इंडिया की ओर से स्टार प्रचारक होंगी. उन्हें कोई रोक नहीं सकता है.
कल्पना सोरेन सही और गलत का करें आकलनःभाजपा