रांची: नीट के बाद यूजीसी-नेट परीक्षा में गड़बड़ी उजागर होने के बाद झारखंड की सबसे बड़ी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सीधा हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिक्षा नीति पर बोला है. इसके साथ ही शिक्षा में भ्रष्टाचार को लेकर केंद्र को कटघरे में खड़ा किया है.
झामुमो ने रांची में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पहले जब तक यूजीसी खुद नेट की परीक्षा कराती थी तब तक सबकुछ ठीक ठाक था लेकिन जब से इसे एनटीए के हवाले किया गया है, इसमें गड़बड़ियां होने लगी हैं. जब नेट की गड़बड़ी की जांच सीबीआई से कराई जा रही तब नीट की क्यों नहीं कराई जा रही है.
झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, यह बर्दाश्त के लायक नहीं है. पूरे मामले पर पीएम मोदी की चुप्पी पर अफसोस जताते हुए झामुमो नेता ने सीबीआई से केंद्रीय शिक्षा मंत्री और एनटीए के चेयरमैन की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में भाजपा की मिलीभगत है. इसलिए प्रधानमंत्री अपने शिक्षा मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें.
वहीं इस मुद्दे को लेकर झारखंड युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने राजभवन के समक्ष धरना दिया. युवा कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर देश के होनहार छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगाया.
राज्य सरकार भी कोचिंग संस्थानों का ऑडिट कराए- झामुमो
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जिस तरह से कोचिंग संस्थाओं के तार पेपर लीक से लेकर अन्य गड़बड़ियों से जुड़ रहे हैं. झारखंड में ही कई कोचिंग संस्थान हैं, जिनका संबंध कोटा से है. ऐसे में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन राज्य के सभी कोचिंग संस्थानों का ऑडिट कराएं.
जातीय गणना कराने की चंपाई सरकार की घोषणा स्वागत योग्य- झामुमो