झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी बढ़ी, शहर की सरकार में अपने लोगों की भागीदारी के लिए रस्साकशी शुरू - MUNICIPAL ELECTION

हाईकोर्ट के आदेश के बाद झारखंड में नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है. सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं.

Municipal Election In Jharkhand
झामुमो नेता डॉ हेमलाल मेहता, कांग्रेस नेता सोनाल शांति और राजद नेत्री अनिता यादव. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 17, 2025, 7:48 PM IST

रांचीःझारखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के बाद राज्य में अब नगर निकाय चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. अब तक शहरी इलाके में खास पहचान नहीं बना सकने वाली पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा से लेकर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल सभी निकाय चुनाव की रणनीति बनाने में जुट गए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा उनके पार्टी के नेता और समर्थक निकाय चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करें.

झामुमो शहरों में भी बेहद मजबूत-डॉ. हेमलाल

झारखंड में चार महीने के अंदर नगर निकाय चुनाव करा लेने के उच्च न्यायालय के फैसले से उत्साहित सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा रांची जिला के महासचिव डॉ. हेमलाल मेहता ने कहा कि लोगों में यह भ्रम फैलाया गया था कि शहरों में झामुमो का जनाधार कम है, लेकिन ऐसा नहीं है. झारखंड विधानसभा चुनाव और उससे पहले लोकसभा चुनाव के नतीजे और पार्टी के उम्मीदवार को मिले वोटों से यह साफ है कि हमारी पार्टी जितनी ग्रामीण इलाकों में लोकप्रिय है उतना ही लोकप्रिय शहरी इलाकों में भी है. हम पूरी तैयारी से नगर निकाय चुनाव लड़ेंगे और ज्यादातर जगहों पर पार्षद से लेकर मेयर, डिप्टी मेयर तक हमारे समर्थक ही जीतेंगे.

नगर निकाय चुनाव की तैयारी पर कांग्रेस नेता सोनाल शांति और झामुमो नेता डॉ हेमलाल मेहता का बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयार-सोनाल शांति

राज्य में जल्द नगर निकाय चुनाव संपन्न होने की संभावना को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति उर्फ रिंकू तिवारी ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह तैयार है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद अब शहरों में भी हमारी सरकार बनेगी. कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को तो अपनी तैयारियों में जुट जाना चाहिए, क्योंकि राज्य की जनता ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में उन्हें सबक सिखाया है और वही हाल निकाय चुनाव में होना है. वहीं राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव ने कहा कि पार्टी पहले से सदस्यता अभियान चला रही है. अब निकाय चुनाव में भी राजद अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा.

इन शहरी इलाकों में होने हैं निकाय चुनाव

झारखंड में निकाय चुनाव से पहले ओबीसी आरक्षण के लिए जरूरी ट्रिपल टेस्ट के अभाव में चुनाव टल रहा था. अब जिन निकायों में अगले चार महीने में निकाय चुनाव संपन्न करा लिया जाना है उसमें रांची, हजारीबाग, धनबाद, गिरिडीह, मेदिनीनगर, देवघर, चास, आदित्यपुर, मानगो, लातेहार, कोडरमा, डोमचांच, बड़की सरैया, धनवार, महगामा, राजमहल, बरहरवा, बासुकीनाथ, जामताड़ा, बुंडू, खूंटी, वंशीधर, चाकुलिया, मझिगांव, हुसैनाबाद, हरिहरगंज, छतरपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर, चतरा, चिरकुंडा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, गुमला, जुगसलाई, कपाली, लोहरदगा, सिमडेगा, गढ़वा, विश्रामपुर, चाईबासा, झुमरी तिलैया, मधुपुर, रामगढ, साहिबगंज, फुसरो और मिहिजाम में चुनाव होंगे.

ये भी पढ़ें-

शहर की सरकार पर ग्रहण! विधानसभा चुनाव के बाद नगर निकाय चुनाव होने के आसार - Municipal election - MUNICIPAL ELECTION

झारखंड हाईकोर्ट का फैसला आते ही नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासत गर्म! जानें, किसने क्या कहा - MUNICIPAL ELECTIONS

झारखंड हाईकोर्ट की सख्ती पर जागी सरकार, ट्रिपल टेस्ट के लिए बढ़ाए कदम! - MUNICIPAL ELECTIONS

ABOUT THE AUTHOR

...view details