रांचीःझारखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के बाद राज्य में अब नगर निकाय चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. अब तक शहरी इलाके में खास पहचान नहीं बना सकने वाली पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा से लेकर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल सभी निकाय चुनाव की रणनीति बनाने में जुट गए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा उनके पार्टी के नेता और समर्थक निकाय चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करें.
झामुमो शहरों में भी बेहद मजबूत-डॉ. हेमलाल
झारखंड में चार महीने के अंदर नगर निकाय चुनाव करा लेने के उच्च न्यायालय के फैसले से उत्साहित सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा रांची जिला के महासचिव डॉ. हेमलाल मेहता ने कहा कि लोगों में यह भ्रम फैलाया गया था कि शहरों में झामुमो का जनाधार कम है, लेकिन ऐसा नहीं है. झारखंड विधानसभा चुनाव और उससे पहले लोकसभा चुनाव के नतीजे और पार्टी के उम्मीदवार को मिले वोटों से यह साफ है कि हमारी पार्टी जितनी ग्रामीण इलाकों में लोकप्रिय है उतना ही लोकप्रिय शहरी इलाकों में भी है. हम पूरी तैयारी से नगर निकाय चुनाव लड़ेंगे और ज्यादातर जगहों पर पार्षद से लेकर मेयर, डिप्टी मेयर तक हमारे समर्थक ही जीतेंगे.
निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयार-सोनाल शांति
राज्य में जल्द नगर निकाय चुनाव संपन्न होने की संभावना को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति उर्फ रिंकू तिवारी ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह तैयार है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद अब शहरों में भी हमारी सरकार बनेगी. कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को तो अपनी तैयारियों में जुट जाना चाहिए, क्योंकि राज्य की जनता ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में उन्हें सबक सिखाया है और वही हाल निकाय चुनाव में होना है. वहीं राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव ने कहा कि पार्टी पहले से सदस्यता अभियान चला रही है. अब निकाय चुनाव में भी राजद अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा.