रांची: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. झारखंड में विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से रैली और सभाएं की जा रही हैं. चुनाव प्रचार में करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. हर राजनीतिक पार्टी के नेता कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंचकर प्रचार करना चाहते हैं. ऐसे में उन्हें हेलीकॉप्टर की आवश्यकता होती है. कम समय में एक जगह से दूसरे जगह पहुंच कर प्रचार करने के लिए राजनीतिक पार्टियों के नेता उड़न खटोला पर सवार होकर प्रचार-प्रसार करना पसंद करते हैं. इसलिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने हेलीकॉप्टर की बुकिंग भी शुरू कर दी है.
राजनीतिक दलों ने प्रचार के लिए की है हेलीकॉप्टर की बुकिंग
झारखंड में भी भाजपा, कांग्रेस, जेएमएम जैसी बड़ी पार्टियां की ओर से हेलीकॉप्टर की बुकिंग की गई है. रांची एयरपोर्ट पर राजनीतिक दलों की ओर से हेलीकॉप्टर मंगवाए गए हैं. झारखंड भाजपा की तरफ से पीएचवी हेलीकॉप्टर की बुकिंग की गई है तो वहीं जेएमएम के तरफ से डीवीजी कंपनी की हेलीकॉप्टर की बुकिंग की गई है.
जेएमएम और भाजपा की ओर से बुक कराए गए हेलीकॉप्टर
एयरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार जेएमएम की तरफ से डीवीजी कंपनी के हेलीकॉप्टर की 45 दिनों के लिए बुकिंग की गई है, जबकि जेएमएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दो हेलीकॉप्टर की बुकिंग की गई है. जिसमें एक सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर है और दूसरा डबल इंजन हेलीकॉप्टर शामिल है. वहीं अन्य राजनीतिक पार्टियां भी हेलीकॉप्टर बुकिंग करने में जुटी है. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दो हेलीकॉप्टर की बुकिंग की गई है. जिस पर भाजपा के नेता सवार होकर राज्य के विभिन्न जिलों में जाकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.
हेलीकॉप्टर पर जेएमएम और भाजपा नेताओं में हुई थी बयानबाजी
मालूम हो कि पिछले दिनों जेएमएम पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बयान दिया था कि चुनाव प्रचार के लिए भाजपा वालों ने 50 प्रतिशत से ज्यादा हेलीकॉप्टर बुक कर लिया है, ताकि दूसरी पार्टियों को चुनाव प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर ना मिल सके. इस पर जवाब देते हुए भाजपा नेता सह प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी सारे हेलीकॉप्टर बुक कर लेती तो फिर दूसरी पार्टियों के नेता हेलीकॉप्टर पर बैठकर कैसे प्रचार-प्रसार करते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर विपक्षी दलों का आरोप लगाना उनकी आदत में शुमार है. भाजपा अपने काम पर ध्यान देती है, ना कि विपक्षी पार्टियों के बेबुनियाद बयानों पर.