झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झामुमो और भाजपा ने चुनाव में प्रचार के लिए करोड़ों रुपए में बुक किए हेलीकॉप्टर, रांची के एयरपोर्ट पर पहुंचे कई उड़न खटोले - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Election campaign with helicopters in Jharkhand. बदलते समय के साथ चुनाव प्रचार में हेलीकॉप्टर का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है. झारखंड के राजनीतिक दल भी इससे अछूता नहीं हैं. विभिन्न पार्टियों की ओर से हेलीकॉप्टर की बुकिंग की गई है.

JMM And BJP Booked Helicopters
JMM And BJP Booked Helicopters

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 28, 2024, 7:26 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. झारखंड में विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से रैली और सभाएं की जा रही हैं. चुनाव प्रचार में करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. हर राजनीतिक पार्टी के नेता कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंचकर प्रचार करना चाहते हैं. ऐसे में उन्हें हेलीकॉप्टर की आवश्यकता होती है. कम समय में एक जगह से दूसरे जगह पहुंच कर प्रचार करने के लिए राजनीतिक पार्टियों के नेता उड़न खटोला पर सवार होकर प्रचार-प्रसार करना पसंद करते हैं. इसलिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने हेलीकॉप्टर की बुकिंग भी शुरू कर दी है.

राजनीतिक दलों ने प्रचार के लिए की है हेलीकॉप्टर की बुकिंग

झारखंड में भी भाजपा, कांग्रेस, जेएमएम जैसी बड़ी पार्टियां की ओर से हेलीकॉप्टर की बुकिंग की गई है. रांची एयरपोर्ट पर राजनीतिक दलों की ओर से हेलीकॉप्टर मंगवाए गए हैं. झारखंड भाजपा की तरफ से पीएचवी हेलीकॉप्टर की बुकिंग की गई है तो वहीं जेएमएम के तरफ से डीवीजी कंपनी की हेलीकॉप्टर की बुकिंग की गई है.

जेएमएम और भाजपा की ओर से बुक कराए गए हेलीकॉप्टर

एयरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार जेएमएम की तरफ से डीवीजी कंपनी के हेलीकॉप्टर की 45 दिनों के लिए बुकिंग की गई है, जबकि जेएमएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दो हेलीकॉप्टर की बुकिंग की गई है. जिसमें एक सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर है और दूसरा डबल इंजन हेलीकॉप्टर शामिल है. वहीं अन्य राजनीतिक पार्टियां भी हेलीकॉप्टर बुकिंग करने में जुटी है. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दो हेलीकॉप्टर की बुकिंग की गई है. जिस पर भाजपा के नेता सवार होकर राज्य के विभिन्न जिलों में जाकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.

हेलीकॉप्टर पर जेएमएम और भाजपा नेताओं में हुई थी बयानबाजी

मालूम हो कि पिछले दिनों जेएमएम पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बयान दिया था कि चुनाव प्रचार के लिए भाजपा वालों ने 50 प्रतिशत से ज्यादा हेलीकॉप्टर बुक कर लिया है, ताकि दूसरी पार्टियों को चुनाव प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर ना मिल सके. इस पर जवाब देते हुए भाजपा नेता सह प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी सारे हेलीकॉप्टर बुक कर लेती तो फिर दूसरी पार्टियों के नेता हेलीकॉप्टर पर बैठकर कैसे प्रचार-प्रसार करते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर विपक्षी दलों का आरोप लगाना उनकी आदत में शुमार है. भाजपा अपने काम पर ध्यान देती है, ना कि विपक्षी पार्टियों के बेबुनियाद बयानों पर.

प्रतिदिन 40 से 50 लाख रुपए का हेलीकॉप्टर के लिए भगतान करना पड़ता है राजनीतिक दलों को

मालूम हो कि चुनाव प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग करने वाले राजनीतिक पार्टियों को करोड़ों रुपए खर्च करने पड़ते हैं. एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर की बुकिंग करने वाली संस्था झंकार एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के संचालक शिव राज बताते हैं कि एक हेलीकॉप्टर का एक दिन का भाड़ा करीब 16 लाख से 17 लाख है. जिसमें राजनीतिक पार्टियों के नेता चार घंटे तक सफर कर चुनाव प्रचार कर सकते हैं. इस आंकड़े को देखा जाए तो वर्तमान में प्रतिदिन 40 से 50 लाख रुपए झारखंड की विभिन्न राजनीतिक पार्टियां हेलीकॉप्टर के लिए भुगतान कर रही है.

रांची एयरपोर्ट के रनवे पर शोभा बढ़ा रहे हैं हेलीकॉप्टर

अगले एक महीने तक सभी राजनीतिक पार्टियों का हेलीकॉप्टर से प्रचार-प्रसार जारी रहेगा. ऐसे में सिर्फ हेलीकॉप्टर मद में राजनीति पार्टियों का खर्चा करोड़ों में आंका जा रहा है. गौरतलब है कि राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर चुनाव प्रचार में उपयोग में लाए जाने वाले हेलीकॉप्टर रनवे की शोभा बढ़ा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

बीजेपी ने जेएमएम के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत, खेलगांव में अवैध पार्किंग के जरिए हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल का आरोप - BJP Complained To EC

झारखंड के चुनावी समर में पीएम मोदी सहित कई बड़े नेताओं की होगी चुनावी सभा, जानिए क्या है तैयारी - Lok Sabha Elections 2024

शिबू सोरेन के नेतृत्व में झामुमो का चलेगा चुनावी प्रचार, हेमंत, कल्पना, चंपाई के साथ ये 40 नेता निभाएंगे स्टार प्रचारक की भूमिका - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details