रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन कर राजनीतिक पारा बढ़ा दिया है. पार्टी ने प्रदेश के तीन बड़े अधिकारियों को लेकर बड़ी बात कही है और उन्हे तत्काल हटाने की मांग मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर की है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य के तीन बडे अधिकारी जिसमें एक आईएएस और दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं विभिन्न जिलों में जा-जाकर वहां के अधिकारियों को भयाक्रांत कर रहे हैं. आज तो हद हो गयी जब गिरिडीह में पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सह बरहेट से झामुमो उम्मीदवार के प्रस्तावक मंडल मुर्मू को एक गाड़ी में बैठाकर अज्ञात लोगों द्वारा कहीं ले जाया जा रहा था.
आगे झामुमो नेता ने कहा कि जब गिरिडीह पुलिस ने उन्हें रोका तो उस गाड़ी का ड्राइवर एक फोन कहीं लगाता है. इसके बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार और दो अन्य पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा जिला प्रशासन पर दवाब बनाकर गाड़ी को छुड़वा दिया गया. अभी के समय में मंडल मुर्मू कहां हैं कोई नहीं जानता, उनके अगवा होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तीनों अधिकारियों के विरुद्ध मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिख कर शिकायत की है. तीनों अधिकारियों को जेएमएम ने तत्काल प्रभाव से चुनाव कार्य से मुक्त करने की मांग की है. जेएमएम ने तीनों अधिकारियों पर पद और प्रतिष्ठा का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है.