गिरिडीह:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की दबिश के बीच गिरिडीह में झारखंड मुक्ति मोर्चा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद-भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. तीनों संगठन के लोग आमने सामने आ गए और एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू की. जहां जेएमएम द्वारा बाबूलाल मरांडी मुर्दाबाद का नारा लगाया गया वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
दोनों तरफ से एक के बाद एक नारेबाजी होती रही और अंततः भिड़ंत की नौबत आ गई. स्थिति को तनावपूर्ण होता देख नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी मौके पर पहुंचे और किसी तरह दोनों पक्षों को शांत करवाया. थाना प्रभारी के समझाने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता व भाजयुमो कार्यकर्ता हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर वहां से निकल गए. दूसरी तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में जेएमएम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल मरांडी का पुतला दहन किया.
क्या कहते हैं झामुमो जिलाध्यक्ष:पूरे घटना क्रम पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने पत्रकारों से बात की और कहा कि निर्वाचित मुख्यमंत्री के खिलाफ बाबूलाल मरांडी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की इसी को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता नाराज हो गए और पुतला दहन का कार्यक्रम रखा. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने जानबूझकर हंगामा किया. कहा की लोकतंत्र में यह उचित नहीं है.
छात्रों के साथ खिलवाड़ कर रही है हेमंत सरकार- भाजयुमो:इधर, भाजयुमो नेता रंजीत राय ने कहा कि पेपर लिक प्रकरण को लेकर वे लोग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन करने टावर चौक पहुंचे थे तो जानबूझकर झामुमो के लोगों व्यवधान उत्पन्न किया. कहा कि यह उचित कार्य नहीं है. कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार राज्य के युवाओं के भविष्य संग खिलवाड़ कर रही है.
झामुमो ने किया हंगामा- अभाविप:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णा त्रिवेदी कहना है कि पेपर लिक प्रकरण के विरोध में कार्यकर्त्ता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन करने टावर चौक पहुंचे थे. इस दौरान झामुमो के कार्यकर्त्ता ने व्यवधान उत्पन्न किया.
ये भी पढ़ें-