उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर के जेके मंदिर की वेबसाइट कल होगी लांच, भक्त कर सकेंगे ऑनलाइन दर्शन - KANPUR JK TEMPLE

दुनिया भर के भक्तों को बस एक क्लिक में मिलेंगे दर्शन. 1 जनवरी को मंदिर में रुद्र यज्ञ भी होगा.

Etv Bharat
कानपुर जेके मंदिर (pic credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 2:01 PM IST

कानपुर:शहर के सालों पुराने राधा-कृष्ण मंदिर, जिसे लाखों लोग जेके मंदिर के नाम से जानते हैं, उसकी वेबसाइट (www.jktemple.com) की लॉन्चिंग 1 जनवरी को होगी. उस दिन से ही अब देश और दुनिया के श्रद्धालु घर बैठे मंदिर के ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे. भक्तों को मंदिर से जुड़े धार्मिक आयोजनों, सेवाओं की जानकारी बस एक क्लिक से ही मिल जाएगी. इसके साथ ही भक्तों को ऑनलाइन दान करने से लेकर पूजा करने तक का विकल्प दिया जाएगा.

यही नहीं, 1 जनवरी 2025 वाले दिन मंदिर परिसर में रुद्र यज्ञ भी होगा. इस यज्ञ में जेके मंदिर प्रबंधन के तत्वावधान में 11 प्रकांड आचार्य जहां दिव्य मंत्रो को पढ़ेंगे. वहीं यह यज्ञ नगर एवं नगरवासियों के कल्याण, समग्र समृद्धि एवं आध्यात्मिक उन्नति के लिए आयोजित किया जा रहा है. यह जानकारी मंदिर के प्रबंधक पंकज मिश्रा ने दी. उन्होंने बताया, यज्ञ श्री राधाकृष्ण मंदिर के आचार्यों द्वारा वैदिक विधि से आयोजित किया जा रहा है. जोकि दोपहर 12 बजे शुरू होगा. इस शुभ अवसर पर भगवान रूद्र को आहुति अर्पित करने के लिए शहर के अनेक गणमान्य एवं जनप्रतिनिधि तथा साधु संत भी उपस्थित रहेंगे.

इसे भी पढ़ें -फटी जींस, हाफ पैंट, बरमूडा पहनकर आए तो नहीं मिलेगा प्रवेश, जेके मंदिर में ड्रेस कोड लागू - नियम सख्ती से लागू

5100 आहुतियां भगवान रुद्र को की जाएंगी अर्पित: मंदिर के प्रबंधक पंकज मिश्रा ने बताया यज्ञ में दिव्य मन्त्रों के साथ 5100 आहुतियां भगवान रुद्र को अर्पित की जायेगी. समस्त देवताओं का आव्हान यज्ञ की प्रक्रिया का मुख्य चरण होगा. इसके साथ ही गौ पूजन यज्ञ का विशेष आकर्षण होगा. जिसमें मंदिर की गौशाला के समस्त गोवंशों का विधि विधान से पूजन अर्चन किया जाएगा. उन्होंने कहा, शहर से अधिक से अधिक भक्त यज्ञ में शामिल हों, इसके लिए विभिन्न माध्यमों से भक्तों को सूचना दी जा रही है.

यह भी पढ़ें -अयोध्या-मथुरा-वाराणसी में साल के अंतिम दिन लाखों की भीड़, रूट डायवर्जन लागू, होटल-लॉज फुल - UP TEMPLE NEW YEAR CROWD

ABOUT THE AUTHOR

...view details