हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के लिए JJP-ASP गठबंधन के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, 12 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान - JJP ASP Haryana Candidates List

JJP ASP alliance releases second list of candidates for Haryana : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जेजेपी-आजाद समाज पार्टी(ASP) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी सूची में 12 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है जिसमें जेजेपी के 10 और एएसपी के दो उम्मीदवारों के नाम शामिल है.

JJP ASP alliance releases second list of candidates for Haryana Election 2024
हरियाणा के लिए JJP-ASP गठबंधन के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 9, 2024, 7:11 PM IST

Updated : Sep 9, 2024, 7:17 PM IST

चंडीगढ़ :हरियाणा में नामांकन की अंतिम तारीख 12 सितंबर है. ऐसे में हरियाणा के लिए राजनीतिक पार्टियों की लिस्ट जारी करने का सिलसिला तेज़ हो गया है. आम आदमी पार्टी के बाद अब जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने भी आज हरियाणा के लिए 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है.

जेजेपी के उम्मीदवार :आज जारी की गई 12 नामों की लिस्ट में जेजेपी के 10 उम्मीदवार, जबकि आजाद समाज पार्टी के 2 उम्मीदवारों के नाम शामिल है. जारी की गई लिस्ट के मुताबिक अगर जेजेपी उम्मीदवारों की बात करें तो पंचकूला से सुशील गर्ग पार्षद को टिकट दिया गया है, वहीं अंबाला कैंट से अवतार करधान सरपंच को टिकट मिला है. जबकि पिहोवा से डॉ. सुखविंदर कौर को चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं कैथल से संदीप गढ़ी को टिकट दिया गया है. इसके अलावा गन्नौर से अनिल त्यागी को टिकट दिया गया है, वहीं सफीदों से सुशील बैरागी सरपंच को टिकट मिला है. साथ ही गढ़ी सांपला किलोई से एडवोकेट पंडित सुशीला देशवाल को पार्टी ने मैदान में उतारा है. वहीं पटौदी से अमरनाथ जेई को टिकट मिला है. गुड़गांव से अशोक जांगड़ा को टिकट दिया गया है, जबकि फिरोजपुर झिरका से जान मोहम्मद को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.

JJP-ASP गठबंधन के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी (Etv Bharat)

आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार :वहीं अगर आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवारों की बात करें तो अंबाला सिटी से पारूल नागपाल को टिकट दिया गया है, जबकि नीलोखेड़ी से कर्ण सिंह भुक्कल को मैदान में उतारा गया है.

हरियाणा के लिए JJP-ASP का हुआ है गठबंधन (Etv Bharat)
Last Updated : Sep 9, 2024, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details