राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: ये कंपनी दे रही पेट्रोल पर इतने रुपए की छूट, लाभ उठाने के लिए करना होगा ये काम - KOTA JIO BP PETROL PUMP

ये प्राइवेट कंपनी दे रही पेट्रोल पर ग्राहकों को भारी भरकम छूट. जानें पेट्रोल खरीद की टाइमिंग.

ETV BHARAT KOTA
कोटा में ये कंपनी दे रही पेट्रोल पर भारी डिस्काउंट (ETV BHARAT KOTA)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 4, 2024, 8:25 PM IST

Updated : Nov 4, 2024, 9:14 PM IST

कोटा :अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है, लेकिन भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई कमी नहीं हुई है. हाल ही में पेट्रोल पंप डीलरों का कमीशन तो बढ़ाया गया, लेकिन ग्राहकों को कोई फायदा नहीं दिया गया. वहीं, एक प्राइवेट कंपनी ने अब भारी भरकम स्कीम लाकर पेट्रोल खरीदने वाले ग्राहकों को राहत दी है. इसके तहत देशभर में इस कंपनी के पेट्रोल पंप पर दोपहर के समय 3 रुपए सस्ता पेट्रोल दिया जा रहा है.

यह ऑफर जिओ बीपी के सभी पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को मिल रहा है, जहां वर्तमान में पेट्रोल के दाम 104.40 रुपए से ज्यादा बने हुए हैं. वहीं, कोटा के अनंतपुरा स्थित इस कंपनी के पेट्रोल पंप पर 101.26 रुपए की दर से प्रतिदिन दोपहर के दौरान ग्राहकों को पेट्रोल बेचा जा रहा है. हालांकि, इस कंपनी की छूट के बाद ग्राहक भी डिमांड करने लगे हैं कि अन्य तेल कंपनियां भी छूट दें और लोगों को फायदा पहुंचाएं.

पेट्रोल पर भारी भरकम डिस्काउंट (ETV BHARAT KOTA)

इसे भी पढ़ें -महंगाई का डोज, सरकार ने एक झटके में बढ़ा दिए पेट्रोल के दाम

कोटा में कंपनी के डीलर अमन जैन ने बताया कि कंपनी ने हैप्पी आवर्स स्कीम शुरू की है. बीते माह के आखिरी सप्ताह में इसे लागू किया गया था. लहाल ये स्कीम 19 नवंबर तक लागू रहेगी, जिसे कंपनी बाद में भी बढ़ा सकती है. इस स्कीम के तहत सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आने वाले ग्राहकों को पेट्रोल पर 3 रुपए की छूट दी जा रही है. अमन जैन ने बताया कि यह स्कीम देशभर में सभी जगहों पर चल रही है. ऐसे में देश में जहां पर भी 1850 फ्यूल स्टेशन कंपनी के हैं. उसके अलावा राजस्थान में 117 और कोटा संभाग में 13 फ्यूल स्टेशन हैं.

अमन ने बताया कि बारां जिले के शाहबाद इलाके में नेशनल हाइवे 27 पर पहाड़ी और कुशालपुरा में भी कंपनी का पेट्रोल पंप है. कोटा शहर में अनंतपुरा इलाके के अलावा ढाबादेह और रामगंजमंडी में भी एक फिलिंग स्टेशन है. इसके अलावा बूंदी जिले में कोटा-लालसोट मेगा हाइवे पर केशोरायपाटन, नेशनल हाइवे 52 पर तालेड़ा और बूंदी सिटी में छतरपुरा में भी पंप है. साथ ही झालावाड़ में झालावाड़ सिटी, रायपुर, खानपुर, अकलेरा और पचपहाड़ में कंपनी का पंप है.

इसे भी पढ़ें -देशभर में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में महंगा हुआ या सस्ता

कस्टमर की डिमांड दूसरी कंपनियां भी करें कम : कस्टमर अशोक चांदना ने कहा कि केवल पेट्रोल पर ही छूट मिल रही है. ऐसे में यह छूट डीजल पर भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्राइवेट कंपनी जब खुद ही फायदे में है और धमाकेदार स्कीम के जरिए लोगों को राहत दे रही है तो इससे साफ है कि सरकारी तेल कंपनी भी काफी मुनाफे में होगी.

इन सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम को भी छूट देनी चाहिए. इससे कस्टमर को काफी फायदा होगा. कस्टमर धीरज श्रृंगी ने कहा कि वह पेट्रोल पंप पर फ्यूल डालने पहुंचे थे. सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सस्ता पेट्रोल मिल रहा है, लेकिन ऐसा अन्य पेट्रोलियम कंपनियों को भी करना चाहिए.

Last Updated : Nov 4, 2024, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details