हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पहले पति ने टीचर पत्नी पर बोला जानलेवा हमला, मामला दर्ज होने पर आरोपी ने कर ली खुदकुशी - जींद में क्राइम

Jind Suicide Case: हरियाणा के जींद में एक पति ने पहले टीचर पत्नी पर जानलेवा हमला बोल दिया. पत्नी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है. पीड़ित पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी थी. इसी बीच देर शाम आरोपी पति ने खुदकुशी कर ली.

Jind Suicide Case husband shot wife in jind
जींद में खुदकुशी

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 7, 2024, 7:14 AM IST

जींद: हरियाणा के जींद जिले में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. पत्नी को स्कूल में ड्यूटी पर छोड़ने गए पति ने पत्नी पर जानलेवा हमला बोल दिया. पत्नी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. वहीं, बुधवार , 6 मार्च देर शाम आरोपी पति ने खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया है. हालांकि महिला की शिकायत पर पुलिस ने फरार आरोपी पति के खिलाफ जानलेवा हमला करने, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी.

पीड़ित पत्नी अस्पताल में भर्ती: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ढांडा खेड़ी गांव का रहने वाला मनोज जो वर्तमान में आबाद शीतल पुरी कॉलोनी में रहता था वह अपनी राजकीय स्कूल किठाना में जूनियर लेक्चरर पत्नी कुसुमलता (39) को गाड़ी से लेकर ड्यूटी पर छोड़ने जा रहा था. इसी दौरान कैथल रोड पर मनोज ने अपने साथ छुपा कर लाए पिस्तौल से पत्नी कुसुमलता पर गोली चला दी. गोली कुसुमलता के पेट में बाईं तरफ जा लगी. हाथापाई के दौरान पिस्तौल आरोपी के हाथ से गिर गया. उसी दौरान आरोपी ने बर्फ तोड़ने वाले सुए से कुसुमलता के गले पर वार कर दिए. इस बीच कुसमलता शोर मचाने लगी तो अन्य वाहन चालक वहां पर रुक गए. जिन्हें देख कर आरोपी पति लहूलुहान पत्नी को छोड़ कर फौरन मौके से कैथल की तरफ फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला को नागरिक अस्पताल पहुंचाया. आरोपी पति ने अपनी पति पर जानलेवा हमला क्यों किया था अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

क्या है पूरा मामला?: बुधवार (6 मार्च) सुबह पत्नी को स्कूल में ड्यूटी पर छोड़ने के बहाने आरोपी पति ने रास्ते में अपनी पत्नी को गोली मार दी. पीड़ित महिला राजकीय स्कूल में जूनियर लेक्चरर के पद पर तैनात है. गोली मारने के बाद आरोपी पति ने पत्नी के ऊपर बर्फ तोड़ने वाले सुए से भी ताबड़तोड़ वार किए. महिला के द्वारा चीखने पर आसपास से गुजर रहे लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश की. इस बीच मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी पति वारदात को अंजाम देकर अपनी गाड़ी से फरार हो गया था. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी थी.

आरोपी पति ने की खुदकुशी:सदर थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया "घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया. पत्नी कुसुमलता पर जानलेवा हमला करने के बाद आरोपी पति मनोज फरार हो गया था. बुधवार शाम को मनोज ने अपने गांव स्थित खेतों में जाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवाया गया है. फिलहाल आगामी तफ्तीश जारी है."

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details