जींद:हरियाणा के जींद में राजकीय प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला कॉलेज में गुरुवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया. जहां बीएससी मेडिकल फाइनल ईयर की छात्रा संदिग्ध हालत में कॉलेज बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से गिर गई. हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना कैसे हुई इसका पता नहीं चल पाया है. घायल छात्रा को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है. सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, घायल छात्रा 21 साल की है. वह कॉलेज की दूसरी मंजिल से करीब 40 फीट की ऊंचाई से पार्क में गिर गई. जब छात्रा जमीन पर गिर गई तो मौके पर हड़कंप मच गया. गंभीर हालत में उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया था लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है. छात्रा सेक्टर 8 की रहने वाली बताई जा रही है.