झाड़माजरी फैक्ट्री अग्निकांड सोलन:हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में 2 फरवरी को परफ्यूम फैक्ट्री में आग लगी थी. बद्दी के झाड़माजरी परफ्यूम फैक्ट्री अग्निकांड के 9 दिन बाद आज उद्योग के अंदर से दो शव बरामद हुए है, जिनका पहचान हो पाना मुश्किल है. दोनों शवों को नालागढ़ सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए गया भेजा है. इन शवों के पहचान के लिए डीएनए टेस्ट किए जाएंगे.
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के झाड़माजरी में परफ्यूम उद्योग में 2 फरवरी को लगी आग मामले में आज एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों को फैक्ट्री के अंदर से दो शव मिले हैं. जिनकी पहचान नहीं हो पाई है. प्रशासन की ओर से दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल नालागढ़ भेजा गया है.
डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि प्रशासन द्वारा बद्दी झाड़माजरी उद्योग अग्निकांड मामले में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं, अब जेसीबी और हाइड्रा की मदद से यहां पर धीरे-धीरे करके कारखाने के हिस्सों को तोड़ा जा रहा है. जहां पर मलबा गिरा हुआ है, वहां पर लापता हुए लोगों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.
वहीं, आज प्रशासन द्वारा चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान फैक्ट्री के अंदर से दो डेड बॉडी काफी बुरी कंडीशन में बरामद हुई है, जिनकी पहचान हो पाना मुश्किल है. फिलहाल पोस्टमार्टम और डीएनए के जरिए ही इन शवों पहचान की जा सकती है, जिसको लेकर प्रशासन आगे की कार्रवाई कर रहा है.
बता दें कि बद्दी के झाड़माजरी में परफ्यूम उद्योग में 2 फरवरी को आग की घटना पेश आई थी, जिसके बाद से लगातार प्रशासन की टीमें एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवानों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है. जिस समय यहां पर आग लगी थी, तब लंच टाइम था और वहां पर करीब 84 मजदूर कर्मचारी काम कर रहे थे.
फैक्ट्री में अचानक आग लगी तो कुछ लोगों ने फैक्ट्री की मंजिल से कूद कर अपनी जान बचाई तो कुछ लोग उसी में फंसे रह गए. प्रशासन की ओर से 30 लोगों को यहां पर रेस्क्यू किया गया. अभी तक इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है. प्रशासन के पास पहले चार लोगों के लापता होने की खबर थी, लेकिन उसके बाद पांच लोगों के लापता होने का पता चला. वहीं, आज 2 डेड बॉडी मिले हैं, जिसके बाद अभी भी तीन लोग लापता है. जिसकी प्रशासन तलाश कर रहा है.
इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया गया है, जो अलग-अलग राज्यों में जाकर कंपनी प्रबंधक की तलाश कर रही है और उनकी गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है. हिमाचल फॉरेंसिक टीम और सेंट्रल फॉरेंसिक टीम लगातार यहां पर साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है कि आखिर किस तरह से यह आग लगी और कौन सा केमिकल यहां पर इस्तेमाल किया जा रहा था.
वहीं, दूसरी तरफ यहां पर एसआईटी द्वारा ड्रोन कैमरे से वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की जा रही है. साथ ही साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. एसपी बद्दी इलमा अफरोज ने बताया कि यहां पर लगातार बद्दी पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और मेडिकल स्टाफ के साथ मिलकर ऑपरेशन चला रही है. यहां अभी भी भारी मात्रा में केमिकल निकल रहा है, फिर भी लापता लोगों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:पैराग्लाइडर पायलट की लापरवाही से गई महिला की जान, पैराग्लाइडिंग के दौरान नीचे गिरी, आरोपी गिरफ्तार