झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी बन गये गायक! देखिए, अनोखे अंदाज में उनका चुनाव प्रचार

Irfan Ansari election campaign. जामताड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी अनोखे अंदाज में क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

Irfan Ansari Election Campaign
जामताड़ा में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

जामताड़ा: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री और जामताड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं. इरफान अंसारी ने जनसंपर्क अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है. इस क्रम में वह अनोखे अंदाज में चुनाव प्रचार करते नजर आए.

गाना गाकर मांग रहे हैं वोट

जामताड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए गाना गाकर लोगों को महागठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान भारी संख्या में उनके समर्थ भी साथ रहे. इरफान अंसारी ने कहा कि अब समय आ गया है. हमने तो विकास योजनाओं को लाकर अपना वादा निभा दिया है और अब आपकी बारी है.

गाना गाकर वोट मांगते जामताड़ा के कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं इरफान

जामताड़ा विधानसभा से इरफान अंसारी कांग्रेस के प्रत्याशी हैं वे लगातार दो बार चुनाव जीतते आ रहे हैं. तीसरी बार भी जामताड़ा सीट से चुनाव मैदान में हैं. यह पहला मौका है, जब सोरेन परिवार की बहू भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन चुनाव मैदान में हैं. सीता सोरेन के अलावे कई अन्य प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं. सीता सोरेन के चुनावी मैदान में आने से इरफान अंसारी ज्यादा सजग दिख रहे हैं. वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए वह लगातार क्षेत्र में पसीना बहा रहे हैं. खासकर आदिवासी गांव में जाकर मतदाताओं के बीच गाना गाकर उन्हें रिझाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में अब यह देखने वाली बात होगी कि इरफान अंसारी का यह अंदाज चुनाव में कितना रंग लाएगा.

ये भी पढ़ें-

विवादित बयान पर भावुक हुईं सीता सोरेन, कहा- इरफान अंसारी को आदिवासी गांवों में नहीं दिया जाएगा प्रवेश

Jharkhand Election 2024: इरफान अंसारी पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज, कांग्रेस ने भी सीता सोरेन पर किया केस

मंत्री इरफान अंसारी की बढ़ी मुश्किलें, विवादित बयान मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने लिया संज्ञान, मुख्य सचिव-डीजीपी से मांगी रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details