पलामूः 10 लाख का इनामी नक्सली सुनील उर्फ विवेक यादव पर झारखंड और बिहार में कई बड़ी नक्सल घटनाओं को अंजाम देने का आरोप था. सुनील उर्फ विवेक का मंगलवार को बिहार के गया के डुमरिया थाना क्षेत्र में शव बरामद किया गया था. पुलिस के अनुसार उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
माओवादी संगठन का जोनल कमांडर था सुनील
सुनील उर्फ विवेक माओवादियों का जोनल कमांडर था और झारखंड की सरकार ने उसपर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. सुनील बिहार के गया के कोठी के इलाके का रहने वाला था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड और बिहार सीमावर्ती क्षेत्र में माओवादियों की कमान सुनील के पास थी.
सुनील पलामू, चतरा और बिहार के गया सीमावर्ती इलाके में सक्रिय था. सुनील उर्फ विवेक पर झारखंड के पलामू, चतरा और लातेहार में कई बड़ी नक्सल घटनाओं को अंजाम देने का आरोप था. झारखंड पुलिस वर्षों से सुनील उर्फ विवेक की तलाश कर रही थी. वह बिहार के इलाके में लगातार पनाह लिए हुए थे.
कई बड़ी नक्सल घटना में था शामिल
2013-14 में पलामू के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया के इलाके में माओवादियों ने टीएसपीसी के 15 सदस्यों की हत्या कर दी थी. इस घटना में सुनील विवेक शामिल था. 2016-17 में पलामू के कालापहाड़ के इलाके में लैंड माइंस विस्फोट में पुलिस के सात जवान शहीद हुए थे. वहीं 2016-17 में ही बिहार के गया और औरंगाबाद सीमा पर हुए नक्सली हमले में कोबरा के 10 जवान शहीद हुए थे. इन घटनाओं में सुनील विवेक मुख्य आरोपी रहा है. इसके अलावा झारखंड-बिहार सीमावर्ती इलाके में पुलिस थानों पर हमला करने में सुनील उर्फ विवेक शामिल रहा है.