झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक का डिजिटल एविडेंस बरामद, डीजीपी बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा - JAC PAPER LEAK

झारखंड मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस ने डिजिटल एविडेंस बरामद किए हैं. लगातार कार्रवाई जारी है.

Jharkhand Police
झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 23, 2025, 4:37 PM IST

रांची: झारखंड में मैट्रिक परीक्षा के पेपर लीक मामले में झारखंड पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं, कई अहम डिजिटल एविडेंस बरामद हुए हैं, जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है. साथ ही पेपर लीक गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी की जा रही है. झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने साफ कर दिया है कि मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

गिरोह का पर्दाफाश, गिरफ्तारियां तेज

मैट्रिक पेपर लीक मामले में पुलिस की जांच और कार्रवाई तेज हो गई है. झारखंड पुलिस के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि पेपर लीक के तार कोडरमा से जुड़े पाए गए हैं और कोडरमा से ही कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है, इस पेपर लीक में शामिल सभी लोगों पर कानून का शिकंजा कसा जा रहा है. बरामद डिजिटल डिवाइस से कई तरह की जानकारियां मिल रही हैं, जिन पर कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी देते डीजीपी (Etv Bharat)

फर्जी अफवाह फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी

डीजीपी अनुराग ने कहा कि जांच के दौरान झारखंड पुलिस को एक नई बात पता चल रही है कि कुछ लोग इंटरनेट और यूट्यूब पर पुराने प्रश्नपत्र अपलोड कर अफवाह फैलाकर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने ऐसे लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी राज्य के मासूम बच्चों को प्रभावित करने की कोशिश करेगा तो झारखंड पुलिस उसे सलाखों के पीछे भेजेगी. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि इस पेपर लीक के नेक्सस में शामिल किसी भी अधिकारी, शिक्षक और छात्र को हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

जैक मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामला: कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह में की छापेमारी, सात छात्रों से पूछताछ जारी

प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर हजारीबाग में भी प्रशासनिक दबिश, विभिन्न कोचिंग सेंटर का किया निरीक्षण

मैट्रिक की दो विषयों की परीक्षा रद्द होने से छात्र परेशान, पेपर लीक करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details