झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुहर्रम को लेकर अलर्ट पर झारखंड पुलिस, पूरे राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम - Muharram Security

Muharram in Ranchi. मुहर्रम को लेकर पूरे राज्य की पुलिस अलर्ट पर है. राज्यभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. संवेदनशील जिलों मेें अतिरिक्त सुरक्षाबल के जवान तैनात किए जा रहे हैं.

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 14, 2024, 2:04 PM IST

Muharram in Ranchi
सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी (ईटीवी भारत)

रांची:झारखंड पुलिस मुख्यालय ने मुहर्रम को लेकर पूरे राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. राजधानी रांची समेत राज्य के सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए जिलों में विशेष तैयारी की गई है.

मुहर्रम को लेकर अलर्ट पर झारखंड पुलिस (ईटीवी भारत)

विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश

रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि मुहर्रम जुलूस को लेकर सुरक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पुलिस टीम ने उन सभी रूटों का निर्धारण कर लिया है, जहां से मुहर्रम जुलूस गुजरेगा. जुलूस के रूट का निरीक्षण खुद रांची के सीनियर एसपी ने किया है. रांची में कर्बला से धौताल अखाड़ा, शिवाजी चौक से उर्दू लाइब्रेरी तक जुलूस का रूट निर्धारित किया गया है. जिला प्रशासन ने सभी अखाड़ाधारियों को तय रूट से तय समय पर जुलूस निकालने और वापस लौटने को कहा है. अखाड़ाधारियों को यह भी स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जुलूस में असामाजिक तत्व शामिल न हों, इसके लिए सतर्क रहें और जुलूस में किसी तरह की खतरनाक गतिविधियां न हो, इसका भी सभी अखाड़ाधारी ध्यान रखें.

17 को निकाला जाएगा जुलूस

17 जुलाई को रांची में मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा. जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है. सुरक्षा के मद्देनजर जिले भर में दो हजार अतिरिक्त बल तैनात किए जाएंगे. इसमें जिला बल, जैप, रैफ, सैफ, आईआरबी आदि शामिल हैं. पूरे जुलूस पर शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी. जुलूस पर कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी. इसके लिए कंट्रोल रूम में भी जवान तैनात किए जाएंगे. डीआईजी ने सभी सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया है.

पुलिस मुख्यालय ने भी जारी किए निर्देश

झारखंड पुलिस के द्वारा भी राज्य के सभी जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. खासकर उन जगहों पर जहां पहले सांप्रदायिक घटनाएं हुई हैं, खासकर रांची, जमशेदपुर, पलामू, बोकारो, गिरिडीह, लोहरदगा, हजारीबाग में अतिरिक्त बल तैनात किए जा रहे हैं. उन जिलों के एसपी को भी अतिरिक्त सतर्कता बरतने का आदेश दिया गया है.

सोशल मीडिया पर निगरानी, हॉट स्पाट भी चिन्हित

असामाजिक तत्वों द्वारा ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप पर अफवाह फैलाने से रोकने के लिए सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को इसकी निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं. किसी भी तरह की अफवाह फैलने पर तुरंत उसकी पुष्टि करें.

यह भी पढ़ें:

देवघर श्रावणी मेला में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आठ हजार पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर - Deoghar Shravani Mela 2024

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर सुरक्षा की विशेष तैयारी, चार लेयर की होगी सिक्योरिटी - Rath Yatra 2024

श्रद्धालुओं के लिए बाबा धाम में भगवान भोलेनाथ का दर्शन करना होगा महंगा, शीघ्र दर्शनम कूपन की दर में होगी बढ़ोतरी - Shravani Mela 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details