झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री इरफान अंसारी के बदले सुर, महाकुंभ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को दी थी चुनौती, अब संतों को लेकर कही ये बात - MINISTER IRFAN ANSARI

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के तेवर अब बदल गए हैं. महाकुंभ जाने की चुनौती देने के बाद अब उनके सुर बदल गए हैं.

Jharkhand minister Irfan Ansari
मंत्री इरफान अंसारी और सीएम योगी आदित्याथ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 26, 2025, 1:17 PM IST

जामताड़ा: उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनौती देने वाले झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री के तेवर अब फीके पड़ गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने योगी आदित्यनाथ को चुनौती दी थी कि वे महाकुंभ जाएंगे और गंगा में डूबकी लगाएंगे. दम है तो कोई उन्हें रोक के दिखाए. लेकिन अब लग रहा है कि शायद ही वे महाकुंभ जाएं. हालांकि, उन्होंने अभी भी महाकुंभ जाने की बात से इनकार नहीं किया है.

मंत्री इरफान अंसारी ने महाकुंभ में जाने से कतराना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि वह अभी कुंभ में डुबकी लगाने नहीं जाएंगे. हालांकि, उन्होंने अभी इस बात से इनकार नहीं किया है कि वह बाद में कुंभ जाएंगे या नहीं.

मंत्री इरफान अंसारी का बयान (Etv Bharat)

दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के अब सुर बदल गए हैं, कुंभ जाने के सवाल पर मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि उन्होंने योगी आदित्याथ को चुनौती दी थी लेकिन उन्होंने संतों को आगे कर दिया है.

उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्याथ पर संतों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने योगी आदित्यनाथ को चुनौती दी थी, लेकिन योगी आदित्याथ ने संतो को आगे कर दिया. संत, मौलाना और धर्मगुरुओं का वे सम्मान करते हैं. उनके आड़ में राजनीति करना भाजपा को शोभा नहीं देता. वहीं प्रयागराज कुंभ में स्नान करने जाएंगे या नहीं इस सवाल पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि जब जाएंगे तो मीडिया को भी साथ लेकर जाएंगे.

दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुली चुनौती दी थी. चुनौती देते हुए उन्होंने कहा था कि वे महाकुंभ मेले में जाएंगे और स्नान भी करेंगे, डुबकी भी लगाएंगे. अगर यूपी सरकार और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में हिम्मत है तो वे उन्हें रोक लें.

यह भी पढ़ें:

झारखंड के मंत्री ने दी यूपी के सीएम योगी को चुनौती, कहा- कुंभ नहाने जाऊंगा, दम है तो रोक के दिखाएं

रिम्स की घटना पर क्यों चुप हैं स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, भाजपा ने किया सवाल!

हेल्थ मिनिस्टर इरफान अंसारी के क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल, अस्पताल में सुविधाओं का अभाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details