रांची: बाबा नगरी देवघर में झारखंड राज्य आवास बोर्ड एक नया टाउनशिप बसाने जा रहा है. 58 एकड़ में बनने वाले इस आवासीय कॉलोनी में सारी सुविधाएं मौजूद रहेंगी. 2021 में इस आवासीय कॉलोनी निर्माण को लेकर कैबिनेट की मंजूरी मिली थी, लेकिन करीब तीन साल देवघर आवासीय कॉलोनी के लिए जमीन अधिग्रहण और डीपीआर तैयार करने में लग गए. इन सबके बीच झारखंड आवास बोर्ड की ओर से नए साल में देवघर में नया टाउनशिप बनाने का रास्ता साफ होने का दावा किया जा रहा है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही गई है. आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान की मानें तो जल्द ही देवघर में बनने वाले नए टाउनशिप का निरीक्षण करने उनके नेतृत्व में बोर्ड की टीम जाएगी. तत्पश्चात आगे का काम शुरू होगा.
आवासीय कॉलोनी में मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं
देवघर में करीब 58 एकड़ में बनने वाला आवासीय कॉलोनी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. बोर्ड का दावा है कि टूरिस्ट प्लेस होने की वजह से वहां जमीन और फ्लैट की कीमत काफी है. इसके बावजूद बोर्ड कम कीमत पर लोगों को सारी सुविधा से युक्त आवासीय कॉलोनी बनाकर देगा. इस आवासीय कॉलोनी के कैंपस में पार्क, हेल्थ सेंटर, बस अड्डा सहित कई जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी. जिससे यहां रहने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो. बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान के अनुसार देवघर लो इनकम ग्रुप यानी एलआईजी, मिडिल इनकम ग्रुप एमआईजी और हाई इनकम ग्रुप एचआईजी फ्लैट निर्माण के साथ-साथ लोगों को जमीन भी मुहैया करायी जाएगी.
रांची में भी नया आवासीय कॉलोनी बनाने की तैयारी