झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में नया टाउनशिप बसाएगा झारखंड आवास बोर्ड, डीपीआर तैयार - HOUSING BOARD

देवघर के लोगों को जल्द ही सस्ती दरों पर सपनों का आशियाना मिल सकता है. इसे लेकर झारखंड आवास बोर्ड ने पहल की है.

Jharkhand Housing Board
झारखंड राज्य आवास बोर्ड का दफ्तर और आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 3, 2025, 1:59 PM IST

रांची: बाबा नगरी देवघर में झारखंड राज्य आवास बोर्ड एक नया टाउनशिप बसाने जा रहा है. 58 एकड़ में बनने वाले इस आवासीय कॉलोनी में सारी सुविधाएं मौजूद रहेंगी. 2021 में इस आवासीय कॉलोनी निर्माण को लेकर कैबिनेट की मंजूरी मिली थी, लेकिन करीब तीन साल देवघर आवासीय कॉलोनी के लिए जमीन अधिग्रहण और डीपीआर तैयार करने में लग गए. इन सबके बीच झारखंड आवास बोर्ड की ओर से नए साल में देवघर में नया टाउनशिप बनाने का रास्ता साफ होने का दावा किया जा रहा है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही गई है. आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान की मानें तो जल्द ही देवघर में बनने वाले नए टाउनशिप का निरीक्षण करने उनके नेतृत्व में बोर्ड की टीम जाएगी. तत्पश्चात आगे का काम शुरू होगा.

आवासीय कॉलोनी में मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं

देवघर में करीब 58 एकड़ में बनने वाला आवासीय कॉलोनी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. बोर्ड का दावा है कि टूरिस्ट प्लेस होने की वजह से वहां जमीन और फ्लैट की कीमत काफी है. इसके बावजूद बोर्ड कम कीमत पर लोगों को सारी सुविधा से युक्त आवासीय कॉलोनी बनाकर देगा. इस आवासीय कॉलोनी के कैंपस में पार्क, हेल्थ सेंटर, बस अड्डा सहित कई जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी. जिससे यहां रहने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो. बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान के अनुसार देवघर लो इनकम ग्रुप यानी एलआईजी, मिडिल इनकम ग्रुप एमआईजी और हाई इनकम ग्रुप एचआईजी फ्लैट निर्माण के साथ-साथ लोगों को जमीन भी मुहैया करायी जाएगी.

जानकारी देते झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

रांची में भी नया आवासीय कॉलोनी बनाने की तैयारी

देवघर के अलावा रांची के धुर्वा में 301 एकड़ जमीन में नया आवासीय कॉलोनी बनाने की तैयारी की जा रही है. जिसमें पहले चरण में 100 एकड़ में नया आवासीय कॉलोनी बनाया जाएगा. इसके अलावा प्लॉट भी स्थानीय लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा. फ्लैट्स की खरीदारी के लिए ऑनलाइन ऑक्शन होगा. जिसे लॉटरी के माध्यम से आवंटित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

झारखंड सरकार नए साल में लोगों को देगी सस्ता घर और जमीन, आवास बोर्ड ने शुरू की तैयारी - CHEAP HOUSES AND LAND IN JHARKHAND

त्योहारी सीजन में मिलेंगे सस्ते घर, झारखंड हाउसिंग बोर्ड पुराने दर पर बेच रहा फ्लैट और दुकानें - Jharkhand Housing Board - JHARKHAND HOUSING BOARD

दो महिला हॉकी खिलाड़ियों को झारखंड आवास बोर्ड का तोहफा, हरमू आवासीय कॉलोनी में जमीन की आवंटित - Jharkhand Housing Board - JHARKHAND HOUSING BOARD

ABOUT THE AUTHOR

...view details