गढ़वा: झारखंड में चुनाव के परिणास आने शुरू हो गऐ हैं. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सतेंद्र नाथ तिवारी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे. वह सातवें राउंड में दस हजार मतों से आगे चल रहे थे, जीत का यह अंतर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सतेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि हम पचास हजार मतों से जीतेंगे ऐसी संभावना बनती जा रही है. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की नीतियों की जीत है. उनकी लड़ाई मिथलेश ठाकुर से है, जो झामुमो के प्रत्याशी है और झारखंड सरकार में मंत्री भी हैं.
सतेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि यह बीजेपी की नीतियों और माननीय प्रधानमंत्री जी की नीतियों के कारण संभव हो पाया है. उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उनका धन्यवाद किया तथा कहा कि यह केवल आप लोगों के प्रयासों के कारण ही संभव हो पाया है. क्योंकि आप लोगों ने ही जन- जन तक बात पहुंचाई है. झारखंड विधानसभा चुनाव में इस कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है. जहां भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और भाजपा के ही चंपाई सोरेन जीत की ओर अग्रसर हैं तो दूसरी ओर हेमंत सोरेन भी अपनी जीत के साथ कीर्तिमान बनाने वाते हैं. सूबे में इंडिया गठबंधन की सरकार फिर से बनती दिख रही है.
ये भी पढ़ेंः