झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हटाए गए गांडेय के बूथ संख्या 338 के पीठासीन पदाधिकारी, बीजेपी ने की थी शिकायत - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

झारखंड में दूसरे फेज में चुनाव आयोग ने गांडेय में एक पीठासीन अधिकारी को हटा दिया है. बीजेपी ने इसकी शिकायत की थी.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024
नेहा अरोड़ा, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 20, 2024, 2:22 PM IST

गिरिडीह/रांची: गांडेय बूथ संख्या 338 मतदान केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी प्रमोद कुमार को हटाया गया. इनके स्थान पर दूसरे पदाधिकारी को प्रतियुक्त किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने इसकी पुष्टि की है. इस बूथ के अंदर पोलिंग एजेंट द्वारा वोटरों को प्रभावित करने का आरोप लगा था. भारतीय जनता पार्टी ने सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया था.

बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान गांडेय विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 338 के पीठासीन पदाधिकारी प्रमोद कुमार को चुनाव गोपनीयता भंग करने के आरोप में उन्हें हिरासत में लेते हुए आयोग के द्वारा कांड दर्ज किया गया है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि हिरासत में लिए गए पीठासीन पदाधिकारी प्रमोद कुमार के स्थान पर ओंकार नाथ राम को प्रतिनियुक्त किया गया है.

नेहा अरोड़ा, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (ईटीवी भारत)

गांडेय के अलावे इसी तरह का मामला मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में भी आज आया था जिसके बाद कार्रवाई की गई है. इस तरह से यह दूसरा मामला है जब मतदान कराने गए पीठासीन पदाधिकारी पर चुनाव गोपनीयता भंग करने के आरोप में कारवाई की गई है. इन सबके बीच दोपहर तीन बजे तक ओवरऑल 61.47 %मतदान हुआ है. जिसमें सबसे ज्यादा महेशपुर और सबसे कम धनबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुआ है.

ये भी पढ़ेंः

Jharkhand Election 2024: मधुपुर में हिरासत में लिए गए पीठासीन पदाधिकारी, झामुमो के पक्ष में वोटिंग कराने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details