रांची: लोकसभा चुनाव की घोषणा शनिवार को हो सकती है उससे पहले चुनाव में सुरक्षा की तैयारी को लेकर पुलिस मुख्यालय में एक अहम बैठक की गई.
चुनाव की सुरक्षा को लेकर डीजीपी अजय कुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें सभी जिलों के एसपी और डीआईजी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े रहे.
डीजीपी अजय कुमार सिंह ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया है कि वह हिस्ट्री शीटरों को चिन्हित कर कार्रवाई करें, साथ ही लंबित वारंट, कुर्की का निष्पादन, निरोधात्मक कार्रवाई भी की जाए. डीजीपी ने आदेश दिया है कि सक्रिय अपराधियों व उग्रवादियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए. डीजीपी के द्वारा राज्य के नक्सल प्रभावित जिलों में पड़ोसी राज्यों के साथ समन्वय स्थापित कर जोरदार अभियान चलाने का भी निर्देश दिया है.
अंतरराज्यीय चेक पोस्ट करें सक्रिय
डीजीपी ने निर्देश दिया कि अंतरराज्यीयचेक पोस्ट को सक्रिय किया जाए. अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाने का निर्देश डीजीपी ने दिया. लोकसभा चुनाव तक चुनाव आयोग के निर्देश के अनुरूप प्रतिनियुक्त पारा मिलिट्री फोर्स, सैप या अन्य बलों के आवासन व परिवहन की व्यवस्था करने, उग्रवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की सूचना के आदान प्रदान का निर्देश भी डीजीपी ने दिया. चुनाव से दौरान सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की स्थिति, चुनाव संबंधी प्रशिक्षण और पूर्व में चुनाव से जुड़े लंबित कांडों की भी समीक्षा डीजीपी ने की.
सोशल मीडिया पर रखें नजर
डीजीपी ने निर्देश दिया कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को सशक्त करें. लोकसभा चुनाव के दौरान असमाजिक तत्वों के द्वारा व्हाट्सएप, एक्स, फेसबुक पर अराजकता नहीं फैलायी जा सके, इसके लिए निगरानी की बात डीजीपी ने कही. उन्होंने जिलों के एसपी को निर्देश दिया कि इन विषयों के लिए अलग से हेल्पलाइन जारी करें.
संगठित आपराधिक गिरोह को चिन्हित करें- लाटकर