रांची:झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता आम पब्लिक के साथ साथ राज्य के कारोबारियों के साथ पुलिस के बेहतर संबंध बनाने को लेकर लगातार मेहनत कर रहे हैं. रविवार को डीजीपी ने झारखंड चैंबर के अधिकारियों के साथ बैठ उन्हें हर तरह से सुरक्षा उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया है.
चैंबर भवन पहुंचे डीजीपी
व्यवसाय और उद्योग किसी भी राज्य के विकास का मूल मंत्र होते हैं और कारोबारी निर्भीक होकर सुरक्षित माहौल में व्यवसाय कर सके ये राज्य पुलिस की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. ऐसे में पुलिस तक सुरक्षा से जुड़ी हर तरह की बात पहुंचे इसकी पहल डीजीपी अनुराग गुप्ता ने शुरू की है. कारोबारियों को किस तरह की समस्याएं है यह जानने के लिए डीजीपी खुद रविवार को कारोबारियों के बीच पहुंचे.
डीजीपी के सामने झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले कारोबारियों ने सुरक्षा, ट्रैफिक सहित कई समस्याएं रखीं, जिसे लेकर डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए हैं. डीजीपी ने रांची के सीनियर एसपी और ट्रैफिक एसपी को कारोबारियों के सामने ही निर्देश दिए कि वैसे सभी समस्याएं जिसका समाधान पुलिस के द्वारा किया जा सकता है उसे तुरंत दूर किया जाए. इसके साथ ही लॉ एंड ऑर्डर, महिला सुरक्षा और नशे को लेकर भी विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए, ताकि कारोबारियों को काम के लिए एक सुरक्षित माहौल मिल सके.
अपनी दुकान और कारोबार स्थल में सीसीटीवी जरूर लगाएं