झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड कांग्रेस प्रभारी ने देवघर में कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, भाजपा को बताया दलित और पिछड़ों का दुश्मन - CONGRESS MEETING

देवघर में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित मिलन समारोह कार्यक्रम में गुलाम अहमद मीर शामिल हुए.

Jharkhand Congress State incharge Ghulam Ahmad Mir meeting with workers in Deoghar
देवघर में कांग्रेस पार्टी का मिलन समारोह कार्यक्रम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 23, 2025, 6:20 PM IST

देवघर: जिला में सोनाराठाड़ी प्रखंड के मकरा पहाड़ पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें झारखंड कांग्रेस के प्रभारी सह एआईसीसी के महामंत्री गुलाम अहमद मीर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी देश के लोगों को दिग्भ्रमित करने में जुटी हुई है. कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि देश 1947 में आजाद नहीं हुआ है बल्कि जब अयोध्या मंदिर का निर्माण हुआ तब से देश को सच्ची आजादी मिली है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो ने कहा कि 3 जनवरी से 26 जनवरी तक कांग्रेस पार्टी के द्वारा विभिन्न जिलों में जय भीम, जय बापू, जय संविधान कार्यक्रम का आयोजन कर राज्य के पिछड़ों दलितों और आदिवासियों के हक की बात की जा रही है. लेकिन बीजेपी के नेता सदन के अंदर और बाहर पिछड़ों के मसीहा कहे जाने वाले भीमराव अंबेडकर को गाली देकर अपनी सच्चाई बता रहे हैं. राहुल गांधी के नेतृत्व में देश के लोग धीरे-धीरे जाग रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में भाजपा को लोग उखाड़ फेकेंगे.

इस कार्यक्रम में पहुंचे झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद वीर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बैठक की. इसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दलित और पिछड़ों के मसीहा कहे जाने वाले बाबा अंबेडकर के खिलाफ देश के गृह मंत्री ने जिस तरह का बयान दिया है, इस पर कांग्रेस उनके इस्तीफा की मांग करती है. बाबा भीमराव अंबेडकर और देश में रहने वाले पिछड़ों और दलित समाज का अपमान करने वाले भाजपा को माफी मांगनी चाहिए. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ बोलने वाले नेताओं पर पार्टी के अधिकारियों को कार्रवाई करनी चाहिए.

वहीं बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर गुलाम अहमद मीर ने कहा कि जिस तरह से मणिपुर को लेकर नीतीश कुमार ने भाजपा का साथ छोड़ा है. इस तरह बिहार चुनाव के दौरान नीतीश कुमार भाजपा का साथ छोड़ेगी.

बता दें कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस उप प्रभारी बेला प्रसाद, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, प्रदेश अध्यक्ष कमलेश केशव महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झारखंड न्यास बोर्ड के अध्यक्ष सहित कई कांग्रेस के नेता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी का झारखंड में संविधान गौरव अभियान, कांग्रेस पर लगाया अंबेडकर विरोधी होने का आरोप

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी बाउंसर की तरह आ रहे थे! जानिए केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने ऐसा क्यों कहा

इसे भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस का आंदोलन, मणिपुर समेत अन्य मुद्दों पर राजभवन मार्च करेंगे पार्टी नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details