देवघर: जिला में सोनाराठाड़ी प्रखंड के मकरा पहाड़ पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें झारखंड कांग्रेस के प्रभारी सह एआईसीसी के महामंत्री गुलाम अहमद मीर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी देश के लोगों को दिग्भ्रमित करने में जुटी हुई है. कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि देश 1947 में आजाद नहीं हुआ है बल्कि जब अयोध्या मंदिर का निर्माण हुआ तब से देश को सच्ची आजादी मिली है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो ने कहा कि 3 जनवरी से 26 जनवरी तक कांग्रेस पार्टी के द्वारा विभिन्न जिलों में जय भीम, जय बापू, जय संविधान कार्यक्रम का आयोजन कर राज्य के पिछड़ों दलितों और आदिवासियों के हक की बात की जा रही है. लेकिन बीजेपी के नेता सदन के अंदर और बाहर पिछड़ों के मसीहा कहे जाने वाले भीमराव अंबेडकर को गाली देकर अपनी सच्चाई बता रहे हैं. राहुल गांधी के नेतृत्व में देश के लोग धीरे-धीरे जाग रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में भाजपा को लोग उखाड़ फेकेंगे.
इस कार्यक्रम में पहुंचे झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद वीर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बैठक की. इसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दलित और पिछड़ों के मसीहा कहे जाने वाले बाबा अंबेडकर के खिलाफ देश के गृह मंत्री ने जिस तरह का बयान दिया है, इस पर कांग्रेस उनके इस्तीफा की मांग करती है. बाबा भीमराव अंबेडकर और देश में रहने वाले पिछड़ों और दलित समाज का अपमान करने वाले भाजपा को माफी मांगनी चाहिए. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ बोलने वाले नेताओं पर पार्टी के अधिकारियों को कार्रवाई करनी चाहिए.