रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड कांग्रेस अपने हर अग्रणी विभाग को चुस्त दुरुस्त करने में जुटी है. एक ओर जहां कांग्रेस के स्क्रीनिग कमेटी के सदस्य योग्य उम्मीदवारों को पहचानने की प्रक्रिया शुरु कर दी है. वहीं सोशल मीडिया विभाग को भी चुनावी रणक्षेत्र में भाजपा को जवाब देने की रणनीति बनाइ जा रही है.
रविवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सोशल मीडिया विभाग की बैठक हुई. जिसमें सोशल मीडिया के प्रदेश प्रभारी अभय तिवारी, चेयरमैन गजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधायक दल के नेता सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव भी उपस्थिति रहे.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि झारखंड कांग्रेस की सोशल मीडिया विभाग काफी मजबूत है और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आज तैयारी बैठक की गई. झारखंड कांग्रेस का सोशल मीडिया आगामी चुनाव में सकारात्मक ऊर्जा के साथ सरकार द्वारा किये जन कल्याणकारी कामों और योजनाओं को जनमानस के बीच रखने और कांग्रेस की विचारधारा को आम जनों तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाएगी.
वहीं सोशल मीडिया विभाग की बैठक के बाद विधायक दल नेता सह मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस के सोशल मीडिया का काम हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव में भी इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी और आगामी विधानसभा चुनाव में भी यह अपने कर्तव्यों का उसी जोश और उत्साह से निर्वहन करेगी. झारखंड कांग्रेस कमेटी का सोशल मीडिया विभाग भाजपा के सभी झूठ और नफरत की राजनीति को अपने कैंपेन से सकारात्मक जवाब देगी.
झारखंड कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रभारी अभय तिवारी ने सांगठनिक रूप का सभी स्टेट कोऑर्डिनेटर एवं जिला कोऑर्डिनेटर से चर्चा कर स्थिति का जायजा लिया. इसके साथ ही दिशा निर्देश दिया कि आने वाले समय में भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करना पहली प्राथमिकता है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया टीम झारखंड के सोशल मीडिया टीम के साथ समन्वय बनाकर काम करने को तैयार है.