झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चुनावी कैंपेन के लिए झारखंड कांग्रेस ने कसी कमर, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर किया बीजेपी पर प्रहार - Congress Election Campaign - CONGRESS ELECTION CAMPAIGN

Jharkhand Congress leaders meeting. झारखंड विधानसभा चुनाव कैंपेन को लेकर झारखंड कांग्रेस की ओर से जानकारी दी गई है. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने बांग्लादेश घुसपैठ मामले में भाजपा पर कड़ा प्रहार किया है.

Congress Election Campaign
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश व अन्य. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 29, 2024, 7:47 PM IST

रांची:झारखंड कांग्रेस कैंपेनिंग कमेटी के चेयरमैन और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. पूर्व केंद्रीय मंत्री कहा कि आज झारखंड आकर भाजपा के नेता बांग्लादेशी घुसपैठ की बात कर रहे हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि ये लोग तब कहां थे, जब 18 वर्षों तक उनकी सरकार राज्य में थी. सुबोधकांत सहाय ने कहा कि क्या भाजपा के लोग तब हड़िया पीकर सो रहे थे.

इस्तीफा दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि इलेक्टोरल बांड्स के मामले नरेंद्र मोदी और भाजपा की हकीकत दुनिया जान चुकी है. अब जिस तरह 8000 करोड़ रुपये के घोटाले में कर्नाटक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर एफआईआर हुई है उसके बाद यदि उनमें थोड़ी भी नैतिकता बची हो तो महात्मा गांधी की जयंती यानी 02 अक्टूबर तक वित्त मंत्री इस्तीफा दें.

झारखंड कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते नेता. (वीडियो-ईटीवी भारत)

हमारा चुनावी कैंपेन पॉजिटिव मुद्दे पर

झारखंड कांग्रेस चुनाव कंपेन कमेटी के चेयरमैन सुबोधकांत सहाय ने कहा कि हमारी महागठबंधन की सरकार ने इतने सारे काम किए हैं कि हमें कोई नकारात्मक प्रचार करने की जरूरत नहीं है.

2 अक्टूबर से शुरू होगा चुनावी कैंपेन

संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि 30 सितंबर को रांची के लालगुटवा बैंक्वेट हॉल में कांग्रेस की बड़ी बैठक होगी. जिसमें प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, दोनों सह प्रभारी के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 02 अक्टूबर को राज्य के सभी प्रखंडों में बापू की 155वीं जयंती धूमधाम से मनायी जाएगी.उन्होंने कहा कि दो अक्तूबर को ही बीजूपाड़ा में टाना भगत सोमा भगत की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इसके बाद पूरे अक्टूबर माह कांग्रेस पार्टी पंचायत और प्रखंड स्तर पर अभियान चलाएगी.

जमशेदपुर में मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक होगी

कांग्रेस के मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि इस बार झारखंड कांग्रेस "जन घोषणा पत्र" बनाने जा रही है. इसके लिए जनता की राय लेकर उनके विचारों को घोषणा पत्र में जगह देने की योजना है. रांची के बाद अब 1 अक्टूबर को जमशेदपुर में समाज के अलग-अलग वर्गों के साथ रायशुमारी की जाएगी. बंधु तिर्की ने कहा कि कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष टीएस सिंहदेव भी रांची आएंगे. बंधु तिर्की ने कहा कि हमारा मेनिफेस्टो बन जाने के बाद मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की जाएगी.

30 सितंबर की बैठक काफी अहम

वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके वरिष्ठ नेता प्रदीप बलमुचू ने कहा कि 30 सितंबर को होने वाली बैठक इस महीने में काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि विधानसभा चुनाव से पहले यह अंतिम सबसे बड़ी बैठक होगी. जिसमें प्रखंड स्तर के नेता एक साथ मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस बैठक में बुकलेट के रूप में महागठबंधन सरकार की उपलब्धियां को सभी प्रखंड अध्यक्ष को दिया जाएगा, ताकि वह अपने-अपने क्षेत्र में जाकर सरकार की उपलब्धियां की जानकारी वोटरों को दे सकें.

ये भी पढ़ें-

गांधी या गोडसे कैंपेन, भाजपा के चुनाव प्रचार को कांग्रेस देगी करारा जवाब! - Congress campaign

कांग्रेस का संवाद आपके साथ कार्यक्रम का समापन, चुनाव के लिए पार्टी ने पूरी तैयारी का किया दावा - Samvad Aapke Sath

झारखंड कांग्रेस इलेक्शन, मेनिफेस्टो और कैंपेन कमेटी गठित, जानिए किन नेताओं को कहां मिली जिम्मेदारी - Congress Meeting for Election

ABOUT THE AUTHOR

...view details