रांची: फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का वार्षिक चुनाव आगामी 22 सितंबर को रांची के गुरुनानक स्कूल सभागार में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक होगा. स्क्रूटनी के बाद चुनाव मैदान में 22 प्रत्याशी हैं जिनके किस्मत का फैसला राज्यभर के कुल 3909 मतदाता करेंगे.
चुनाव समिति के चेयरमैन ललित केडिया ने जानकारी देते हुए कहा कि कम्प्यूटर आधारित मतदान होने से पहले के अपेक्षा सुलभ और सहज वोटिंग होती है. गुरुनानक स्कूल में मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी की जा रही है. चुनाव समिति के को-चेयरमैन अंचल किंगर ने कहा कि मतदान के बाद मतगणना उसी दिन होगी. शाम पांच बजे तक मतदान का समय निर्धारित है यदि कतार में कोई वोटर उस समय रहेंगे तो उन्हें वोट देने दिया जायेगा.
चेंबर चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण बातें
- 22 सितंबर को गुरुनानक स्कूल में सुबह 9 से 5 बजे तक मतदान होगा.
- प्रत्येक वोटर को 21 वोट देना होगा नहीं तो कंप्यूटर स्वीकार नहीं करेगा.
- कार्यकारिणी और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के लिए होगा चुनाव.
- कार्यकारिणी के 21 और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के एक पद पलामू क्षेत्र के लिए होगा चुनाव.
- पलामू को छोड़कर शेष पांच क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का निर्विरोध हो चुका है चुनाव.
- मतदाता मतदान के समय अपने साथ चैंबर द्वारा निर्गत पहचान पत्र लेकर जाएं. यदि चेंबर का पहचान पत्र नहीं है तो सरकार द्वारा निर्गत फोटो युक्त पहचान पत्र जरूर ले जाएं.
- मतदान के समय मतदान स्थल पर कोई गैर सदस्य किसी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार नहीं करेगा.
- मत देते समय मोबाइल फोन से बात करना अथवा तस्वीर खींचना पूरी तरह वर्जित है. यदि कोई ऐसा करते पाया गया तो उनका मत पत्र अवैध करार दिया जाएगा.
- मतदान केंद्र पर किसी प्रकार का उपहार या पानी की बोतल देना पूरी तरह वर्जित है. इसके अलावे मतदान स्थल पर किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र पूरी तरह वर्जित है साथ ही बीड़ी, सिगरेट अथवा मादक पदार्थ पूरी तरह वर्जित है.