पलामूः विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड और बिहार के सीमावर्ती इलाके को सील कर दी जाएगी. सीमावर्ती इलाके में मौजूद नदी के तटीय क्षेत्र पर विशेष निगरानी की जाएगी. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के औरंगाबाद में गुरुवार को इंटरस्टेट बैठक हुई है.
इस बैठक में बिहार के औरंगाबाद और पलामू के टॉप प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया है. इस बैठक के अध्यक्षता बिहार के औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत मिश्रा ने की. जिसमें पलामू डीसी शशिरंजन, औरंगाबाद एसपी स्वप्ना जी. मेश्राम, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन, डीएफओ साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्र के एसडीपीओ एवं सभी थाना प्रभारी ने भाग लिया. इस बैठक में कहा गया कि विधानसभा चुनाव से पहले इंटर स्टेट चेक पोस्ट के माध्यम से पूरे इलाके को सील कर दिया जाएगा. सीमावर्ती क्षेत्र में मौजूद नदी पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. विधानसभा चुनाव से पहले शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा.
नक्सल गतिविधिय पर नए सिरे से होगी निगरानी