झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव से पहले सील होगी झारखंड बिहार सीमा, शराब तस्करों पर खास नजर - Jharkhand assembly election - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

Bihar-Palamu police meeting. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी की जा रही है. इसी कड़ी में बिहार के औरंगाबाद एवं पलामू के प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक की.

Jharkhand Bihar border will be sealed before assembly elections
बिहार के औरंगाबाद एवं पलामू के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 12, 2024, 11:00 PM IST

पलामूः विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड और बिहार के सीमावर्ती इलाके को सील कर दी जाएगी. सीमावर्ती इलाके में मौजूद नदी के तटीय क्षेत्र पर विशेष निगरानी की जाएगी. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के औरंगाबाद में गुरुवार को इंटरस्टेट बैठक हुई है.

इस बैठक में बिहार के औरंगाबाद और पलामू के टॉप प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया है. इस बैठक के अध्यक्षता बिहार के औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत मिश्रा ने की. जिसमें पलामू डीसी शशिरंजन, औरंगाबाद एसपी स्वप्ना जी. मेश्राम, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन, डीएफओ साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्र के एसडीपीओ एवं सभी थाना प्रभारी ने भाग लिया. इस बैठक में कहा गया कि विधानसभा चुनाव से पहले इंटर स्टेट चेक पोस्ट के माध्यम से पूरे इलाके को सील कर दिया जाएगा. सीमावर्ती क्षेत्र में मौजूद नदी पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. विधानसभा चुनाव से पहले शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा.

नक्सल गतिविधिय पर नए सिरे से होगी निगरानी

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले नक्सली गतिविधि को लेकर नए सिरे से सर्वे और निगरानी किया जाएगा. दोनों राज्य नक्सली गतिविधि से जुड़ी सूची के साथ-साथ दागियों की एक सूची तैयार करेंगे और एक दूसरे के साथ साझा करेंगे. विधानसभा चुनाव से पहले इंटरस्टेट नक्सल ऑपरेशन भी चलाया जाएगा. इसके अलावा विभिन्न तरह के तस्करी से जुड़े हुए मामलों पर भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. झारखंड और बिहार के सीमावर्ती इलाके के थानेदार हर सप्ताह बैठक करेंगे और रिपोर्ट तैयार करेंगे. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के औरंगाबाद में इंटर स्टेट बैठक हुई है. इस बैठक में कई बिंदुओं पर निर्णय लिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- पीड़ित से पुलिस अधिकारी मांग रहे पैसे, ये कैसा जन शिकायत समाधान! जानें, माजरा - Police officer demanded bribe

इसे भी पढ़ें- झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा होगी सील, माओवादियों के खिलाफ शुरू होगा बड़ा अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details