बोकारो: बोकारो विधानसभा क्षेत्र से इंडी महागठबंधन प्रत्याशी एक बार फिर से दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में करीब 99 हजार मत पाकर भी वह जीत हासिल नहीं कर पायी थीं और दूसरे स्थान पर रहीं थीं. मगर इस बार उन्हें भरोसा है कि वह चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचेंगी.
ईटीवी भारत के संवाददाता बसंत मधुकर से खास बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह ने कहा कि पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है और दूसरी बार टिकट दिया है और उन्हें उम्मीद है कि जनता इस बार उन्हें भारी मतों से जिताएगी.
कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद उनकी प्राथमिकता बोकारो विधानसभा में मूलभूत समस्याओं का समाधान करना होगा. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज भी बोकारो जैसे विधानसभा क्षेत्र में बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य समस्या जैसी बुनियादी सुविधाओं से लोग वंचित हैं. इसे पूरा करना ही हमारी प्राथमिकता है. विस्थापित गांव को पंचायत में शामिल करने के अलावा बीएसएल द्वारा अधिग्रहित भूमि जो अनुपयोगी है उसे उपयोगी बनाने की भी प्राथमिकता रहेगी. श्वेता सिंह ने बताया कि वे विस्थापितों को उनकी जमीन वापस कराने के दिशा में कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि बोकारो के लोग बदलाव चाहते हैं इस बार उनकी जीत सुनिश्चित है.
कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह ने कहा कि जनता मुझे अधिकार देगी तो वे जनता को अधिकार दिलाएंगी. बताते चले कि कांग्रेस की श्वेता सिंह की सीधी टक्कर भाजपा से दो बार विधायक रह चुके बिरंची नारायण से है. बोकारो जिले में 20 नवंबर को मतदान होना है.