पलामूः बिश्रामपुर विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर राजेश मेहता उर्फ राजन मेहता चुनाव लड़ रहे हैं. राजन मेहता बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. राजन मेहता 2019 में भी बसपा के टिकट से बिश्रामपुर विधानसभा से चुनाव लड़े रहे थे. मगर विजयी नहीं हो पाए, वे दूसरे स्थान पर रहे थे. बिश्रामपुर विधानसभा से इस बार फिर राजेश मेहता उर्फ राजन मेहता चुनाव लड़ रहे हैं.
बिश्रामपुर विधानसभा दो भागों में बंटी हुई है, गढ़वा और पलामू. जहां से राजेश मेहता चुनाव लड़ रहे हैं वह हिस्सा बिहार के रोहतास से सटा हुआ है. राजेश मेहता उर्फ राजन मेहता के साथ ईटीवी भारत ने बातचीत की. राजेश मेहता ने कहा कि बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र कई समस्याओं से घिरा हुआ है. यहां विकास नहीं हो पाया है और अब इसका विकास करना है.
उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में पलायन एवं बेरोजगारी अधिक है, यदि वह जनप्रतिनिधि बनते हैं तो सबसे पहले इन समस्याओं को दूर किया जाएगा. पूरा विधानसभा क्षेत्र कृषि आधारित क्षेत्र है, कई सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए वह पहल करेंगे. साथ ही साथ कई सिंचाई परियोजनाओं को स्वीकृत करेंगे.
उन्होंने कहा कि 2019 में जनता ने उन्हें काफी समर्थन दिया था. इस बार भी उन्हें समर्थन मिलने की उम्मीद है. अब तक के जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की जनता के साथ छलावा किया है. भ्रष्टाचार सिंचाई पलायन एवं बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर वे जनता के बीच जा रहे है. उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी इलाकों में बहुजन समाज पार्टी मजबूत है एवं चुनाव लड़ रही है.