लातेहार: झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेता कल्पना सोरेन रविवार को लातेहार के मनिका प्रखंड मुख्यालय में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर कटाक्ष भी किया.
लातेहार के मनिका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मनिका प्रखंड में कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह के समर्थन में कल्पना सोरेन चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंची. यहां उन्होंने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड सरकार ने पिछले 5 वर्षों में झारखंडियों के लिए कई कार्य किए. मंईयां सम्मान योजना, बिजली बिल माफी योजना, मुफ्त बिजली योजना, ऋण माफी योजना समेत कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए, जिससे झारखंड की जनता सीधी लाभान्वित हुई. लेकिन बीजेपी ने आज तक झारखंडियों के लिए कुछ भी नहीं किया. अभी चुनाव आया है तो हेमंत सोरेन की सरकार ने जो योजनाएं चलाई उसी को कॉपी पेस्ट कर रहे हैं. लेकिन जनता जानती है कि भाजपा सिर्फ घोषणा करती हैं. उन्होंने कहा कि 10 साल पहले ही केंद्र सरकार ने घोषणा किया था कि 15 लाख रुपए सभी के खाते में जाएंगे, लेकिन आज तक पैसे नहीं आए. वहीं दूसरी ओर हेमंत सोरेन की सरकार जो वादा करती है उसे पूरा भी करती है.
चुनाव में आएंगे कई बाहरी लोग
कल्पना सोरेन ने कहा कि अभी झारखंड में चुनाव चल रहा है. बाहर से कई लोग झारखंड के लोगों को ठगने आएंगे. लेकिन केंद्र सरकार पर झारखंड का जो पैसा बकाया है, उसे वापस दिलवाने के लिए वह कुछ भी नहीं बोलेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सौतेली नीति के कारण आज झारखंड के लोगों का पैसा केंद्र सरकार अपने पास फंसा कर रखी हुई है. जब सरकार से पैसे की मांग की जाती है तो केंद्र की सरकार हेमंत सोरेन को परेशान करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती. उन्होंने कहा कि आने वाले 5 वर्षों में फिर से हेमंत सोरेन की सरकार राज्य में बनेगी और हमारा झारखंड राज्य विकास की बुलंदी को छूएगा.