झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: धनबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे ने किया नॉमिनेशन, कहा- जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की होगी कोशिश

Dhanbad assembly seat. धनबाद विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे ने नामांकन किया है. इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं भी बताई हैं.

Congress Candidate Ajay Dubey
धनबाद विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार अजय दुबे नामांकन करते. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 29, 2024, 5:53 PM IST

धनबादःकांग्रेस उम्मीदवार अजय दुबे ने मंगलवार को धनबाद विधानसभा सीट के लिए नॉमिनेशन किया है. इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताई. बता दें कि झारखंड कांग्रेस ने अंतिम समय में धनबाद विधानसभा सीट से प्रत्याशी की घोषणा की थी.

जनता का आशीर्वाद मिला तो ये काम करेंगे

नामांकन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इससे बड़ी दुर्भाग्य की बात कुछ नहीं हो सकती है कि हमें जिसने जनप्रतिनिधि बनाया, उसे चुनाव के बाद भूल जाते हैं. अगर यहां की जनता हमें अपना आशीर्वाद देती है तो सभी मूलभूत समस्याओं का हम समाधान करेंगे. वर्तमान में स्टेशन से बैंक मोड़ जाने के लिए लोगों को सोचना पड़ता है. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक कार्य किया गया होता तो शायद आज यह समस्या उत्पन्न नहीं होती.

बयान देते कांग्रेस उम्मीदवार अजय दुबे. (वीडियो-ईटीवी भारत)

जनभावनाओं को समझने का करेंगे प्रयास

उन्होंने कहा कि धनबाद विधानसभा क्षेत्र में कई समस्याएं हैं. यदि जनता मौका देती है तो सभी समस्याओं का प्राथमिकता के तौर पर समाधान करेंगे. जिसमें रोड और ओवरब्रिज शामिल हैं. कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे ने कहा कि हम लोगों की भावनाओं को समझने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी ने हमें 2014 में भी मौका दिया था. धनबाद की जनता ने उस वक्त भी लाखों वोट दिए थे लेकिन मैं हार गया.

मैंने टिकट के लिए कभी नहीं किया प्रयास

कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे ने कहा कि मेरी प्राथमिकता कभी विधायक और सांसद बनने की नहीं रही है. मैंने कभी प्रयास भी नहीं किया. पार्टी में मैंने कभी टिकट का प्रयास भी नहीं किया है, बल्कि पार्टी ने मुझे खुद टिकट दिया है.

जनता की उम्मीदें जानने की जरूरत

वहीं वर्तमान विधायक के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं किसी व्यक्ति विशेष पर कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद जनता की क्या उम्मीदें हैं, हमें यह सोचने की जरूरत है. जनता के लिए हम क्या कर सकते हैं और हमारी नैतिक जिम्मेदारी क्या है इन बातों पर हमें विचार करना चाहिए.

बीजेपी ने राज सिन्हा को दिया है तीसरा मौका

गौरतलब हो कि धनबाद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा का लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. धनबाद सीट से बीजेपी के राज सिन्हा दो बार विधायक रह चुके हैं और इस बार भी बीजेपी की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर जब तक कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई थी, तब तक कई तरह की चर्चा हो रही थी. प्रत्याशी की घोषणा नहीं होने तक भाजपा नेता चुटकी ले रहे थे.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: हेमंत सरकार में उद्योग की तरह हो रहे ट्रांसफर पोस्टिंग, भयमुक्त माहौल पर रहेगा फोकस: राज सिन्हा

Jharkhand Election 2024: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची, एक साथ जानिए कांग्रेस के 30 उम्मीदवारों के नाम !

Jharkhand Election 2024: धनबाद विधायक राज सिन्हा लगाएंगे जीत की हैट्रिक! किस उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details