रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की बढ़त लगातार कायम है. अनुमान है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा बहुमत से अधिक सीटें लाकर झारखंड में दोबारा सरकार बनाने की स्थिति में होगा. वहीं, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी और आजसू के खेमे में घोर मायूसी दिख रही है. भाजपा कार्यालय में कुछ नेता तो बैठे हुए भी हैं, लेकिन आजसू कार्यालय के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है.
भाजपा कार्यालय में नेता मौजूद
जैसे-जैसे झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम की तस्वीरें साफ हो रही हैं, वैसे-वैसे भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में मायूसी बढ़ती दिख रही है. भाजपा कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता न के बराबर हैं. कार्यकर्ताओं से ज्यादा मीडिया कर्मियों की भीड़ बीजेपी ऑफिस के बाहर है. राज्य के कुछ बड़े नेता बीजेपी दफ्तर के अंदर बैठकर टीवी पर परिणाम देख रहे हैं. उनके भी माथे पर शिकन है. हालांकि उनका दावा है कि शाम तक स्थिति ठीक हो जाएगी.