लातेहार:जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया. ग्रामीण क्षेत्र के लगभग सभी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी भीड़ देखी गई. सदर प्रखंड के डेमू मतदान केंद्र पर तो मतदाताओं की लंबी लाइन रही. दरअसल झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में ही लातेहार जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा थी. मतदान को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में उत्साह साफ दिखाई दे रहा था.
संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट (ETV BHARAT) ईटीवी भारत के संवाददाता लातेहार के डेमू गांव स्थित मतदान केंद्र में पहुंचे तो वहां भारी संख्या में मतदाता लाइन में लगे हुए दिखाई दिए. डेमू स्कूल में दो मतदान केंद्र बनाए गए थे. जहां मतदाताओं की कुल संख्या 2000 से भी अधिक है. दोपहर तक 800 से अधिक मतदाता यहां मतदान कर चुके थे.
मतदान के बाद ही जाएंगे घर
ईटीवी भारत के द्वारा जब स्थानीय मतदाताओं से बातचीत की गई तो अधिकांश मतदाताओं ने कहा कि मतदान के लिए भीड़ तो काफी है. लगभग 1 घंटे से अधिक समय से हुए लोग भी लाइन में खड़े हुए हैं. मतदाताओं का कहना था कि चाहे कितना भी समय लगे मतदान करने के बाद ही घर जाएंगे. ग्रामीण जितेंद्र सिंह ,विजय कुमार मेहता, सूर्य देव सिंह आदि ने कहा कि इस मतदान केंद्र में मतदाताओं की भीड़ काफी अधिक होती है. ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं का उत्साह लोकतंत्र के लिए काफी सुखद है.
ये भी पढ़ें:Jharkhand Election 2024: रांची-लातेहार विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान शुरू, वेबकास्टिंग से सभी बूथों पर रखी जा रही है नजर
ये भी पढ़ें:Jharkhand Election 2024: सुबह 11 बजे तक 29.31% मतदान, सबसे अधिक सिसई में, यहां देखें 43 विधानसभा क्षेत्रों का वोटिंग प्रतिशत