झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: धनबाद की 6 विधानसभा सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच जंग, भीतरघात से बिगड़ सकता है समीकरण

धनबाद की 6 विधानसभा सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन आमने-सामने हैं. जयराम की पार्टी ने भी यहां से अपना उम्मीदवार उतारा है.

jharkhand-assembly-election-2024-nda-and-india-alliance-on-dhanbad-seat
ग्राफिक्स इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 21, 2024, 1:51 PM IST

धनबाद:विधानसभा चुनाव को लेकर 2019 की तरह 2024 में भी हर कोई मनपसंद प्रत्याशी की जीत चाह रहा है. वहीं, सियासत के लिए भी यह साल काफी महत्वपूर्ण है और अलग-अलग राजनीतिक दल बेहतर परिणामों की उम्मीद कर रहे हैं. चार-पांच महीने पहले अप्रैल और मई महीने में झारखंड समेत देशभर के विभिन्न हिस्सों में लोकसभा चुनाव हुआ था. जून महीने में केंद्र में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने के 5 माह बाद फिर नवंबर में विधानसभा चुनाव होने जा रहा हैं. झारखंड में 81 सीटों पर वोटिंग होगी, जिसे दो चरणों में पूरा करना है.

सभी राजनीतिक दल के नेता जिला स्तर से लेकर आलाकमान तक चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से लगे हुए हैं. दूसरी ओर भाजपा हो या कांग्रेस या फिर अन्य पार्टी, सभी नेता अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशी की जीत के लिए दिन रात मंथन कर रहे हैं.

एनडीए-इंडिया गठबंधन में टक्कर

धनबाद, झरिया, बाघमारा, टुंडी, निरसा और सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में जीत के लिए प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. धनबाद में 20 नवंबर को मतदान होगा. एनडीए प्रत्याशी जोर-शोर से तैयारी में जुट गए हैं. धनबाद से राज सिन्हा, झरिया से रागिनी सिंह, निरसा से अपर्णा सेन गुप्ता और सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से तारा देवी चुनाव लड़ रही है. टुंडी से भाजपा की सहयोगी आजसू पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. इस बार एनडीए से भाजपा, आजसू और लोजपा मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.

वहीं, इंडिया गठबंधन से झामुमो, कांग्रेस, राजद और माले मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. लोगों की माने तो एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों झारखंड में अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. धनबाद जिला की छह विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच चुनावी मुकाबले में भीतरघात का डर बढ़ गया है. जिसका फायदा जयराम महतो की पार्टी को मिल सकता है.

कई दिग्गजों को धनबाद विधानसभा से नहीं मिला टिकट

एलबी सिंह, चंद्रशेखर अग्रवाल, अमरेश सिंह और धीरेंद्र सिंह समेत कई दिग्गजों को धनबाद विधानसभा क्षेत्र से टिकट नहीं मिला है. ये सभी धनबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की सीट पर चुनाव लड़ना चाहते थे. विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले एलबी सिंह समेत कई लोग खुद को समाजसेवी और जनता के असली सेवक बताकर अक्सर शहरी क्षेत्रों में दौरा करते नजर आते थे.

विधानसभा चुनाव प्रत्याशी की घोषणा होते ही एलबी सिंह समेत कई दिग्गज अब क्षेत्रों में नजर भी नहीं आ रहे हैं. एलबी सिंह लगभग 2 महीने तक धनबाद विधानसभा क्षेत्र में काफी सक्रिय रहे. अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र का दौरा करने के दौरान कह रहे थे कि इस बार वही विधायक बनेंगे और धनबाद विधानसभा में बेहतर विकास का कार्य करेंगे.

क्या इस बार बीजेपी के राज सिन्हा लगा पाएंगे हैट्रिक?

2019 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने अपने निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस के मन्नान मल्लिक को शिकस्त दी थी. 2019 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा को 120773 मत मिले थे तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मन्नान मल्लिक को 90144 मत मिले थे. इससे पहले 2014 के चुनाव में भी राज सिन्हा यहां से विधायक चुने गए थे.

2009 के विधानसभा चुनाव में राज सिन्हा को मन्नान मल्लिक ने काफी कम अंतर लगभग 900 वोट से हरा दिया था. इससे पहले 2005 के चुनाव में इस सीट से पशुपति नाथ सिंह विधायक बने थे. कुल मिलाकर यह कहा जाए कि पिछले दो दशक से धनबाद विधानसभा सीट पर भाजपा का राज रहा है. यही वजह है कि भाजपा इस सीट को सुरक्षित सीट मानती रही है, लेकिन इस बार कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टी के प्रत्याशियों को भीतरघात का डर सता रहा है.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह भी चुनाव लड़ने की तैयारी में

विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार कांग्रेस आलाकमान की ओर से चुनाव लड़ने के इच्छुक अपने सभी नेता और कार्यकर्ताओं से बायोडाटा की मांग की गई थी. जिसके बाद धनबाद जिले से लगभग 200 बायोडाटा भेजे गए, लेकिन सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हैरानी उस समय हुई जब टिकट पाने की लाइन में अपने ही जिला अध्यक्ष को देखा.

दरअसल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने भी अन्य नेताओं की तरह धनबाद से चुनाव लड़ने के लिए अपना बायोडाटा प्रदेश कांग्रेस को भेजा था. यह खबर बाहर आने के बाद कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर अपने ही जिला अध्यक्ष संतोष सिंह के खिलाफ आवाज बुलंद की और संतोष सिंह का विरोध किया था.

टिकट मिलने के बाद विवाद बढ़ने की आशंका

कांग्रेसियों ने कहा कि जिसके जिम्मे जिले का प्रभार हो, जिस पर संगठन को मजबूत करने और अपने प्रत्याशियों को जिताने का जिम्मा हो, वो खुद ही अगर चुनाव लड़ने की लाइन में खड़े हो जाए तो फिर पार्टी का बेड़ा गर्क ही होगा. हालांकि कांग्रेस आलाकमान ने अभी तक धनबाद सीट से अपने प्रत्याशी की नाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि संतोष सिंह ही धनबाद सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे. अब अगर कांग्रेस संतोष सिंह को टिकट देती है, तो भीतरघात तो लगभग तय है.

जयराम महतो को सीधे पहुंच सकता है फायदा

पिछले लोकसभा चुनाव 2024 से अस्तित्व में आए जयराम महतो की पार्टी ने धनबाद लोकसभा चुनाव में तीसरा स्थान प्राप्त किया था. धनबाद विधानसभा सीट के लिए जयराम महतो ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा की है. अब ऐसे समय में भाजपा और कांग्रेस में अंतर्कलह जारी रहा तो इसका सीधा फायदा जयराम की पार्टी को हो सकता है. हालांकि धनबाद के शहरी क्षेत्र में लोकल वोटरों की काफी कमी हैं. इससे कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी को थोड़ी राहत है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि जनता किसके साथ है.

धनबाद जिले के अंदर 6 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें धनबाद, सिंदरी, बाघमारा, टुंडी, झरिया, निरसा विधानसभा सीट शामिल हैं. धनबाद जिले की सीटों पर पिछली बार चौथे चरण में मतदान हुआ था. इनमें धनबाद, सिंदरी, बाघमारा और निरसा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. वहीं टुंडी से जेएमएम तो झरिया से कांग्रेस ने जीत हासिल की थी.

2019 में धनबाद विधानसभा चुनाव परिणाम

2019 में धनबाद विधानसभा सीट से बीजेपी के राज सिन्हा को जीत हासिल हुई थी. धनबाद से बीजेपी 30629 वोटों से जीती थी. इस चुनाव में राज सिन्हा को 120773 वोट मिले तो वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के मन्नान रहे. उनको 90144 वोट मिले. धनबाद में चौथे चरण में मतदान हुआ था. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राज सिन्हा ने जीत हासिल की थी.

प्रत्याशी का नाम पार्टी प्राप्त मत
राज सिन्हा बीजेपी 120773
मन्नान कांग्रेस 90144

2019 में सिंदरी विधानसभा चुनाव परिणाम

2019 में सिंदरी से बीजेपी के इंद्रजीत महतो ने जीत दर्ज की थी. इंद्रजीत महतो ने 8253 वोटों से जीत हासिल की थी. इस चुनाव में इंद्रजीत महतो को 80967 वोट हासिल हुए. वहीं दूसरे नंबर पर मासस के आनंद महतो रहे. आनंद महतो को 72714 वोट मिले. 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के फुलचंद मंडल ने यहां जीत हासिल की थी.

प्रत्याशी का नाम पार्टी प्राप्त मत
इंद्रजीत महतो बीजेपी 80967
आनंद महतो मासस (पहले) 72714

2019 में बाघमारा विधानसभा चुनाव परिणाम

2019 में बीजेपी के ढुल्लू महतो ने बाघमारा से जीत दर्ज की है. ढुल्लू महतो ने कांग्रेस के जलेश्वर महतो को 824 वोटों से हराया था। चुनाव में ढुल्लू महतो को जहां 78291 वोट मिले तो वहीं जलेश्वर महतो को 77467 वोट हासिल हुए. पिछले विधानसभा चुनाव में ढुल्लू महतो ने बीजेपी के टिकट पर यहां जीत हासिल की थी.

प्रत्याशी का नाम पार्टी प्राप्त मत
ढुल्लू महतो बीजेपी 78291
जलेश्वर महतो कांग्रेस 77467

2019 में निरसा विधानसभा चुनाव परिणाम

2019 में निरसा विधानसभा सीट से बीजेपी की अपर्णा सेनगुप्ता ने जीत दर्ज की थी. अपर्णा ने 25458 वोटों से मासस के अरूप चटर्जी को हराया. इस चुनाव में अपर्णा को जहां 89082 वोट हासिल हुए तो वहीं अरूप चटर्जी को 63624 वोट मिले. 2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से अरूप चटर्जी ने मासस की तरफ से जीत दर्ज की थी.

प्रत्याशी का नाम पार्टी प्राप्त मत
अपर्णा सेनगुप्ता बीजेपी 89082
अरूप चटर्जी मासस (पहले) 63624

2019 में टुंडी विधानसभा चुनाव परिणाम

2019 में टुंडी से जेएमएम के मथुरा प्रसाद महतो ने जीत हासिल की थी. महतो को 25659 वोटों से जीत हासिल हुई. इस चुनाव में महतो को 72552 वोट हासिल हुए. वहीं बीजेपी के विक्रम पांडे दूसरे नंबर पर रहे. बीजेपी को इस चुनाव में 46893 वोट हासिल हुए. 2014 विधानसभा चुनाव में यहां आजसू पार्टी के राज किशोर महतो ने जीत हासिल की थी. हालांकि इस बार राज किशोर को सिर्फ 15946 वोट ही मिल सके.

प्रत्याशी का नाम पार्टी प्राप्त मत
मथुरा प्रसाद महतो जेएमएम 72552
विक्रम पांडे बीजेपी 46893

2019 में झरिया विधानसभा चुनाव परिणाम

2019 में झरिया विधानसभा सीट से कांग्रेस की पूर्णिमा नीरज सिंह विजयी हुई थी. पूर्णिमा ने 12054 वोटों से बीजेपी की रागिनी सिंह को मात दी. इस चुनाव में पूर्णिमा को जहां 79786 वोट मिले तो वहीं रागिनी को 67732 वोट हासिल हुए. पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के संजीव सिंह ने यहां जीत हासिल की थी.

प्रत्याशी का नाम पार्टी प्राप्त मत
पूर्णिमा नीरज सिंह कांग्रेस 79786
रागिनी सिंह बीजेपी 67732

ये भी पढ़ें:झरिया सीट पर कांग्रेस और लाल झंडा होंगे आमने-सामने, बढ़ सकती है महागठबंधन की मुश्किलें

ये भी पढ़ें:Jharkhand BJP Candidates List 2024: भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर अपर्णा सेनगुप्ता ने जताई खुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details