रांची/खूंटीः तमाड़ विधानसभा सीट के लिए बुधवार को जदयू प्रत्याशी गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर ने बुंडू अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नामांकन किया. राजा पीटर के नामांकन में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और भारी संख्या में जदयू कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए.
राजा पीटर ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना
नामांकन करने के बाद जदयू प्रत्याशी राजा पीटर मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्य में मंईयां को सम्मान दिया जा रहा है, मैं इसका स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों तमाड़ में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने जनसभा में कहा था कि मंईयां का सम्मान करना हमारा संस्कार है. लेकिन मैं उस परिवार की बहू से पूछना चाहता हूं कि राज्य के बुजुर्गों को जो सम्मान राशि दी जा रही थी उसे क्यों बंद कर दिया गया. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या यही आपका संस्कार है. विधवाओं और दिव्यांगों का पिछले आठ माह से पेंशन नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि ये कैसा संस्कार है.
मंत्री श्रवण कुमार ने राजा पीटर की जीत का किया दावा
वहीं जदयू प्रत्याशी राजा पीटर के नामांकन में पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राजा पीटर पर भरोसा कर नीतीश कुमार ने उन्हें टिकट दिया है. उन्होंने कहा कि नोमिनेशन में जनता का जनसैलाब उमड़ा है. ऐसे में उन्होंने उम्मीद जताई है कि निश्चित रूप से राजा पीटर की जीत होगी. वहीं राजा पीटर की छवि को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि चर्चा तो होते रहती है, लेकिन लोगों का जनसैलाब देख कर लगता है जनता इनसे प्यार करती है और जनता की भीड़ मतों में परिवर्तित होगी और निश्चित रूप से जदयू उम्मीदवार राजा पीटर की भारी अंतर से जीत होगी.