गिरिडीह: नेताओं का पाला बदले से चर्चा में आयी जमुआ विधानसभा सीट का इतिहास ही चोला बदलने का रहा है. जिस नेता को लगा वे अब फलां दल में फीट नहीं हैं या टिकट किसी दूसरे को मिल सकता है तो पार्टी बदलने से गुरेज नहीं करते. इस साल भी ऐसा देखने को मिला है. विधानसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले यहां के दो दिग्गज नेताओं ने पार्टी बदल दी. जहां सीटिंग एमएलए केदार हाजरा भाजपा छोड़कर झामुमो में चले गए तो डॉ मंजू कुमारी कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में चली गई हैं. वैसे यह सिलसिला पिछले पांच-छह चुनावों से जारी है.
बलदेव ने सीपीआई छोड़ थामा था राजद का दामन
हम पहले दिवंगत नेता बलदेव हाजरा की बात करते हैं. बलदेव हाजरा जमुआ के लोकप्रिय नेता रहे थे. इनका अपना वोट बैंक था. बलदेव हाजरा 1980 के चुनाव में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) की टिकट पर चुनाव लड़े थे. इस चुनाव में बलदेव दूसरे स्थान पर रहे. इन्हें कांग्रेस के तनेश्वर आजाद ने हराया था.
वहीं 1985 के चुनाव में बलदेव फिर से सीपीआई की टिकट पर चुनाव लड़े और इस चुनाव में तनेश्वर आजाद को हरा कर विधायक बने थे. 1990 में बलदेव फिर सीपीआई की टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे और भाजपा के सुकर रविदास को पराजित किया. 1995 में बलदेव को फिर से सीपीआई ने उम्मीदवार बनाया, लेकिन इस बार भाजपा के सुकर रविदास ने उन्हें पराजित किया था.
वर्ष 2000 के चुनाव में बलदेव ने पार्टी बदल दी. 2000 के दौर में सीपीआई का जनाधार घटा और लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का जनाधार बढ़ गया था. ऐसे में बलदेव राजद में शामिल हो गए और भाजपा के सुकर रविदास को भारी मतों से पराजित किया था. हालांकि बाद में बलदेव 2009 और 2014 के चुनाव में राजद की टिकट पर ही चुनावी मैदान में उतरे थे. हालांकि दोनों चुनाव में बलदेव कुछ खास नहीं कर सके.
जेएमएम-जेवीएम में आते जाते रहे चंद्रिका
क्षेत्र के दिवंगत नेता चंद्रिका महथा भी पार्टी बदलते रहे थे. 2005 के चुनाव में चंद्रिका जेएमएम की टिकट पर चुनाव लड़े थे और भाजपा के केदार से हार गए थे. 2009 में चंद्रिका जेवीएम में शामिल हो गए थे और भाकपा माले के सत्यनारायण दास को हराकर विधायक बने थे.
2014 में जेवीएम ने यहां उम्मीदवार बदल दिया और सत्यनारायण दास को उम्मीदवार बनाया था. ऐसे में चंद्रिका ने जेएमएम का दामन थाम लिया था और चुनावी मैदान में उतरे थे. हालांकि इस चुनाव में चंद्रिका पांचवें स्थान पर रहे थे. 2019 में फिर से चंद्रिका ने जेएमएम छोड़ दिया था और जेवीएम की टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे, लेकिन भाजपा के केदार से हार गए थे. इस चुनाव में चंद्रिका तीसरे स्थान पर रहे थे.